ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में मिली उंगली किसकी थी? हुआ खुलासा…

मुंबई के मलाड इलाके में कुछ दिनों पहले ऑनलाइन मंगाई गई आइसक्रीम कोन के अंदर मिली उंगली मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. डीएनए टेस्ट में यह पता चला है कि उंगली इंदापुर में एक आइसक्रीम फैक्ट्री के कर्मचारी की है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट में बताया गया है कि उंगली और आइसक्रीम फैक्ट्री के कर्मचारी ओमकार पोटे के डीएनए एक ही हैं.

अधिकारी ने कहा, “इंदापुर फैक्ट्री में आइसक्रीम भरने की प्रक्रिया के दौरान पोटे की बीच वाली उंगली का एक हिस्सा कट गया था. बाद में यह मलाड के एक डॉक्टर द्वारा ऑर्डर किए गए आइसक्रीम कोन में पाया गया, जिन्होंने इसकी जानकारी मलाड पुलिस को दी.”

दरअसल, यह घटना 12 जून, 2024 को सामने आई, जब मलाड के ओरलेम निवासी डॉ. ब्रेंडन फेराओ ने एक ऑनलाइन ऐप के जरिए तीन आइसक्रीम कोन ऑर्डर किए थे. उनमें से एक यम्मो ब्रांड का बटरस्कॉच कोन था. उन्होंने आइसक्रीम का आधा हिस्सा खा लिया था, लेकिन फिर उन्हें जीभ पर कुछ अलग सा महसूस हुआ. जब उन्होंने करीब से देखा, तो कोन के अंदर एक इंसान की उंगली का टुकड़ा मिला. यह देख डॉक्टर के होश उड़ गए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU