Who is the next prime minister अगला प्रधानमंत्री कौन ?

Who is the next prime minister

अजय दीक्षित

Who is the next prime minister सुशासन बाबू नीतीश कुमार ने मोदी जी को दिया तगड़ा झटका

Who is the next prime minister अभिमान सिर चढक़र बोलता है । जयशंकर प्रसाद ने चन्द्रगुप्त नाटक में एक पात्र से कहलवाया है कि सत्ता का सुख बहुत मादक परन्तु सारहीन होता है । सन् 2024 अब लगभग 20 महीने बाद है जब लोकसभा के लिए चुनाव होगा । निश्चय ही मोदी जी सबसे सशक्त उम्मीदवार होंगे ।

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

भाजपा को अपनी सफलता का दावा इस कारण भी है अब विपक्षी दलों की रैली में भी मोदी-मोदी के नारे सुनाई पड़ते हैं । मोदी जी ने की फैसले लिये हैं जिससे जनता परेशान हुई है । उसमें नोटबन्दी जी.एस.टी. और कोरोना के कारण अचानक लॉकडाउन प्रसिद्ध है । नोटबन्दी ने आम लोगों को बैंकों के बाहर सुबह 5 बजे से ही लाईन में लगा दिया था । बहुतों के पुराने नोट नहीं बदल सके ।

घर की बड़ी बूढिय़ों के पास घर खर्च से बचाये पैसे थे, वे नये नोटों में बदलवा नहीं सकीं । विदेशों में रहने वालों के पास कुछ पैसे थे वे भी नहीं बदल सके । बहुत से बीमारी के कारण बैंक की भीड़ में खड़े होकर नोट नहीं बदल सके । फिर भी उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में भाजपा जीत गई । जी.एस.टी. को भी व्यापारियों ने बर्दाश्त कर लिया । महंगाई के पक्ष में बोलने वाले भी कम नहीं हैं ।

Who is the next prime minister देश के विकास के लिए पैसा चाहिए । इसी से महंगाई को झेलना पड़ेगा । कोरोना के कारण लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ! सन् 2020 और 2021 में इसी कारण लगभग 80 हजार मजदूरों ने अपनी जान गंवाई । वे हाल में घोषित सरकारी आंकड़े हैं । सन् 2014 के बाद मोदी जी ने कहना शुरू कर दिया था कि वे कांग्रेस विहीन भारत चाहते हैं । यूं गुपचुप कई भाजपाई इससे सहमत नहीं हैं क्योंकि प्रजातंत्र में विपक्ष की अपनी भूमिका होती है ।

गडकरी को तो संसदीय बोर्ड से बाहर का रास्ता इसी कारण देखना पड़ा कि वे देश में विपक्ष के रूप में कांग्रेस को सशक्त देखना चाहते हैं । यूं अंदरूनी तौर पर अब मोदी जी का कोई विरोधी भाजपा में नहीं है । आडवाणी जी व जोशी जी मार्गदर्शक मण्डल में है, परन्तु उनकी राय कभी ली नहीं जाती । कहते हैं आर.एस.एस. के मोहन भागवत से मोदी जी की केमिस्ट्री ठीक है । यद्यपि राष्ट्रीय स्वयंसेवक के वरिष्ठ जोशी जी व अन्य कई से मोदी जी का 36 का आंकड़ा है, ऐसा जानकार कहते हैं ।

Who is the next prime minister मोदी जी अब राजनैतिक दलों में परिवारवाद को कोसते हैं । परिवारवाद तो भाजपा में भी है । मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनावों में रिश्तेदारी खूब चली । रक्षा मंत्री के पुत्र नोएडा से विधायक हैं । मध्यप्रदेश में कैलाश विजयवर्गीय पुत्र विधायक हैं । खोज खबर ली जाए तो यह लिस्ट भी काफी बड़ी निकलेगी । अब मोदी जी ने कहना शुरू किया है कि कई राजनैतिक दल अपराधियों को बचाने में लगे हैं । यूं छांट-छांट कर विपक्षी नेताओं के यहां ई.डी., सी.बी.आई. व अन्य जांच एजेंसियों के छापे पड़ते रहते हैं ।

Entertainment News तारा सुतारिया ने लगाया बोल्डनेस का तडक़ा, शेयर की तस्वीरें

भाजपा ने अब लोटस ऑपरेशन शुरू किया हुआ है । दूसरी पार्टी के बड़े नेताओं का भाजपा में स्वागत है । उनके दुष्कर्मों पर कोई रेड नहीं होती । कई मुख्यमंत्री जब भाजपा में नहीं थे तो उन पर स्वयं भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे अब उन पर कोई रेड नहीं होती ।

हाल फिलहाल तो बिहार में सुशासन बाबू नीतीश कुमार ने मोदी जी को तगड़ा झटका दिया है । अब वे लगातार 2024 के चुनाव में भाजपा को मात्र 50 सीटों तक समेटने की घोषणा कर चुके हैं ।

परन्तु विपक्ष में कई प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश रखते हैं । ममता बनर्जी, अरविन्द केजरीवाल, नीतीश कुमार, के. चंद्रशेखर राव, शरद चाव्हाण, आदि की लम्बी सूची है । कांग्रेस कहती है वह ही राष्ट्रीय पार्टी है । अत: राहुल गांधी ही अगले प्रधानमंत्री होंगे ?

असल में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे के कड़े विरोधी हैं । जे.डी.यू. ने दिल्ली के विधानसभा में अपने उम्मीदवार खड़े किये थे । तब वे मोदी जी के साथ थे । पहले नीतीश कुमार जब भी दिल्ली आते थे तो अरविन्द केजरीवाल के यहां ठहरते थे । अब दोनों में तल्खय़िां हैं या नहीं, पता नहीं । ममता बनर्जी अपने को विपक्षी एकता का सूत्रधार कहती हैं ।
असल में उत्तर पूर्व में भाजपा की उपस्थिति संकेतात्मक है । उत्तर भारत के रीति-रिवाजों से अलग उत्तर पूर्व के राजनैतिक दलों का भाजपा से गठबंधन मात्र औपचारिक है । वे न तो हिन्दुत्व को मानते हैं । न ही गाय उनके लिए माता है । मेघालय मात्र सत्तात्मक समाज है । दक्षिण में भाषा की बाधा के कारण भाजपा सफल नहीं हो पा रही है ।

प्रजातंत्र में सशक्त विपक्ष की सकारात्मक भूमिका है । परन्तु यह तभी होगा जबकि विपक्ष एकजुट हो जिसकी कोई संभावना नहीं है । अत: मोदी जी का रास्ता सन् 2024 में साफ है । बाकी ईश्वर अधीन ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU