Whatsapp New Awesome Feature : अब डेट के हिसाब से वॉट्सऐप पर ढूंढ पाएंगे चैट्स, कंपनी जल्द जारी करेगी ये कमाल का फीचर
Whatsapp New Awesome Feature : व्हाट्सएप अधिक से अधिक उपयोगकर्ताओं को जोड़ने के लिए नए अपडेट और फीचर जारी करता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी एक बेहतरीन फीचर पर काम कर रही है।

Also read :Ministry of Finance : महंगाई कम करने के उपायों का असर आने वाले महीनों में दिखेगा…..वित्त मंत्रालय
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp यूजर्स को किसी भी मैसेज को आसानी से सर्च करने का नया ऑप्शन देने जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है यह नया फीचर।
Whatsapp New Awesome Feature : रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फीचर के तहत यूजर्स को चैट पर मैसेज को डेट के हिसाब से सर्च करने का विकल्प देगी। इस फीचर को पहली बार 2020 में देखा गया था, लेकिन फिर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था,

लेकिन एक बार फिर इस पर काम चल रहा है। चर्चा है कि जल्द ही इस फीचर को नए अपडेट में जोड़ा जाएगा।
यूजर्स को इस फीचर से काफी फायदा होगा। मान लीजिए कोई यूजर किसी दोस्त के साथ चैट करने की जरूरी बातें भूल गया है, लेकिन उसे चैट के दिन की तारीख याद है
तो वह चैट सर्च में सिर्फ डेट डालकर उस मैसेज को आसानी से ढूंढ सकता है। इससे उन्हें पुराने मेसेज खोजने के लिए एक भी मैसेज स्क्रॉल और पढ़ना नहीं पड़ेगा।
इस फीचर का फायदा ग्रुप मैसेज में ज्यादा मिलेगा। क्योंकि किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में ज्यादा मेंबर्स होते हैं और चैट्स भी वहां रोजाना जमा होती हैं। ऐसे में 10-15 दिन पुरानी चैट को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में यह फीचर बहुत काम का है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप फिलहाल आईफोन यूजर्स के लिए इस फीचर को रिलीज करने की तैयारी कर रहा है। आईओएस पर लॉन्च होने के कुछ दिनों बाद इसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया जाएगा।
आपको बता दें कि अभी इस फीचर का ट्रायल चल रहा है। इसकी लॉन्चिंग अभी नहीं हुई है।
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर दो साल से प्रक्रिया में था, लेकिन बाद में कंपनी ने इसे बंद कर दिया और इसकी टेस्टिंग रोक दी गई, लेकिन “टेस्टफ्लाइट से iOS 22.0.19.73 के लिए व्हाट्सएप बीटा जारी होने के बाद”। खैर, हमने पाया कि व्हाट्सएप भविष्य में इस फीचर को फिर से जारी करने पर काम कर रहा है।
यह फीचर कैसे काम करता है इसकी बात करें तो इसके लिए आपको सबसे पहले उस व्यक्ति या ग्रुप पर क्लिक करना होगा जिसका मैसेज आप ढूंढना चाहते हैं। अब सर्च ऑप्शन में जाएं और डेट फॉर्मेट को सेलेक्ट करें।

इसके बाद एंटर या सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें। अब कुछ सेकेंड के बाद आपको उक्त चैट मिल जाएगी।