You are currently viewing 2022 (prize chariot festival) ग्राम पंचायत चोटिगुड़ा में इनामी रथ महोत्सव का आयोजन
(prize chariot festival) ग्राम पंचायत चोटिगुड़ा में इनामी रथ महोत्सव का आयोजन

2022 (prize chariot festival) ग्राम पंचायत चोटिगुड़ा में इनामी रथ महोत्सव का आयोजन

अनिता गर्ग

(prize chariot festival) थाना प्रभारी और  सरपंच को अपने बीच पाकर ग्रामीण युवा हुए गदगद

(prize chariot festival) घरघोड़ा /घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चोटिगुड़ा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इनामी रथ महोत्सव का आयोजन किया गया।

(prize chariot festival) सरपंच भूपदेव सिदार व ग्रामीणों के द्वारा इस बार मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया । ग्रामीणों के आग्रह पर थाना प्रभारी ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए बेहतर पुलिस का परिचय देते हुए आयोजित रथ यात्रा में शामिल हुए ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच भूपदेव सिदार ने सर्वप्रथम कार्यक्रम में आये अतिथि घरघोड़ा थाना प्रभारी प्रवीण मिंज वरिष्ठ पत्रकार प्रेम अग्रवाल एसआई एडमोंड खेस आर नंदू पैंकरा का पुष्पहार से स्वागत कराया ।

मुख्य अतिथि से अनुमति लेकर इनामी नृत्य का शुरुवात कराया गया । इनामी रथ यात्रा नृत्य कार्यक्रम में 4 गाँव के नाचा टीमों ने भाग लिया था जिसमे आमपाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही उपविजेता महुवापाली ,तीसरा पोरडा , चौथा बुलेडेगा रहा जिसे बतौर मुख्य अतिथि प्रवीण मिंज ने विजेता टीम को 21 हजार एक उप विजेता को 15 हजार एक रुपये का पुरुस्कार वितरण किया ।

ALSO READ : Red alert मुंबई में भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित

थाना प्रभारी ने आयोजन समिति को शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम आयोजन के लिए व जीते हुए नाचा टीमो को बधाई दी । कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ आसपास गाँव के भी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महोत्सव का आनंद लेने शामिल हुए । ग्रामीण युवा थाना प्रभारी को अपने बीच पाकर गदगद नजर आए लोग उनके साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे थे ।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105724/bilaspur-child-killing-kalyugi-father-put-four-year-old-innocent-child-to-death/

Leave a Reply