Twitter वर्ष 2022-23 में हर माह होंगे टि्वटर के एक अरब यूजर्स
Twitter : ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क ने की ये बड़ी घोषणा
माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क ने रविवार को कहा कि डेढ़ साल के भीतर ट्विटर यूजर्स की संख्या रिकॉर्ड एक अरब प्रति माह को पार कर सकती है।
Twitter मस्क ने ट्वीट किया,“मैं सोचता हूं कि मैंने वह रास्ता देख लिया जिससे अगले 12 से 18 माह के भीतर ट्विटर यूजर्स का आंकडा एक बिलियन प्रति माह को पार कर जायेगा।”
Twitte मस्क ने एक जानकारी साझा करते हुए दावा किया कि उनके एक माह पहले टि्वटर को अपने हाथ में लेने क बाद से इस प्लेटफार्म से जुडने वाले लोगों की संख्या में अब तक का सबसे बड़ा इजाफा हुआ है।
Twitter ट्विटर पर नये जुड़ने वालों में कथित रूप से 16 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में प्रतिदिन औसतन 20 लाख से अधिक रहे।
Twitter यह आंकडा 2021 के इसी समय के दौरान दर्ज संख्या का 66 प्रतिशत से अधिक है।
Twitter माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क ने रविवार को बड़ी बातें कही है।