Tata and Mahindra's  :  टाटा और महिंद्रा की गाड़ियां है सिंघम

टाटा और महिंद्रा की एसयूवी न केवल इंडिया में बल्कि कई और देशों में भी झंडे गाड़ रही हैं.

Tata and Mahindra's  :  क्रिमिनल्स की तो टाटा-महिंद्रा की एसयूवी देख डर के मारे हालत खराब रहती है. इसके पीछे कारण भी मजेदार ही है. दरअसल दोनों ही कंपनियों की कई एसयूवी अलग-अलग देशों में अब पुलिस एक्सक्लूसिव व्हीकल के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं.

Tata and Mahindra's  :  बोलेरो, एक्सयूवी 500, स्कॉर्पियो और सफारी शामिल हैं. इन चारों की एसयूवी की परफॉर्मेंस और टफनेस को देखते हुए इन्हें पुलिस व्हीकल के तौर पर चुना गया है. 

Tata and Mahindra's  :  फिलीपींस और भूटान में बोलेरो को पुलिस के ऑफिशियल व्हीकल के तौर पर रखा गया है. बोलेरो के दमदार बिल्ट और उबड़ खाबड़ व पहाड़ी रास्तों में आसानी से चलने की इसकी क्षमता के चलते इसे पुलिस के लिए परफेक्ट माना गया है.

Tata and Mahindra's  : वहीं साउथ अफ्रीका कंफर्ट और पावर का कॉम्बो मानी जाने वाली एक्सयूवी 500 को पुलिस की गाड़ी बनाया गया है. एक्सयूवी 500 के डब्‍ल्यू 8 वेरिएंट को यहां पर पुलिस व्हीकल के तौर पर रखा गया है.

Tata and Mahindra's  : सिंघम की गाड़ी के तौर पर फेमस महिंद्रा स्कॉर्पियो को तीन देशों ने अपना पुलिस व्हीकल बनाया हुआ है. मालदीव्ज, इटली और श्रीलंका में स्कॉर्पियो को पुलिस इस्तेमाल करती है. 

Tata and Mahindra's  :  वहीं अलजीरिया की पुलिस को टाटा की सफारी पर भरोसा है. इंडिया में एसयूवी के कॉन्सेप्ट को पॉपुलर करने वाली सफारी के स्ट्रोम मॉडल को अलजीरिया की पुलिस इस्तेमाल करती है. इंडिया में स्ट्रोम को भी डिस्कंटिन्यू कर दिया गया है और अब सफारी के नए मॉडल की बिक्री की जा रही है.

click here

 Tata and Mahindra's  : फिलीपींस में तो बोलेरो को पुलिस व्हीकल के तौर पर इतना पसंद किया गया कि वहां की सरकार ने एक साथ 1500 बोलेरो खरीदी थीं.

click here