Splendor की बादशाहत को खत्म करेगा बजाज

Splendor  इंडियन मोटरसाइकिल मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. कई बार बजाज, हीरो और होंडा ने इसको टक्कर देने की कोशिश की लेकिन स्पलेंडर की बादशाहत को खत्म करना मुश्किल रहा. 

Bajaj : अब बजाज कुछ ऐसा करने जा रही है कि स्‍पलेंडर के लिए बाजार में अपनी पोजिशन बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा. बजाज एक बार फिर अपने पॉपुलर बाइक बॉक्सर को लॉन्च करने की तैयारी में है.

Bajaj कंपनी बॉक्सर के 100 सीसी मॉडल के बाद 150 सीसी इंजन के साथ बाइक को लॉन्च कर चुकी है लेकिन उसे मार्केट में अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला था और बाद में कंपनी ने उसका प्रोडक्‍शन बंद कर दिया था.

बॉक्सर एक्स 150 एडवेंचर (Boxer X 150 Adventure) का कैमोफ्लैज पुणे में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है. अब माना जा रहा है कि कंपनी इसी साल इस मोटरसाइकिल को लॉन्च कर सकती है.

मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला स्पलेंडर से इसलिए भी कहा जा रहा है कि ये पावरफुल होने के बाद भी माइलेज में टक्कर देगी. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल का माइलेज 60 किमी. प्रति लीटर से भी ज्यादा होगा.

जबर्दस्त होंगे लुक्स, मोटरसाइकिल को पूरी तरह से एक स्पोर्ट्स बाइक का लुक दिया गया है. मोटरसाइकिल में आपको एलॉय व्हील और नए फ्रंट फैडर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही मोटरसाइकिल में टू पीस हैंडल बार के साथ ही सिंगल सीट अप टेल शेप दी गई है.

click here

बजाज तोड़ेगी Splendor का गुरूर, कम दाम में स्पोटर्स बाइक का मजा, मोटरसाइकिल में स्टाइल और माइलेज का कॉम्बो