Navratri

नवरात्र की पहली देवी हैं मां शैलपुत्री

दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का दिन, तप- शक्ति और त्याग में होगी वृद्धि

नवरात्र के तीसरे दिन  मां चंद्रघंटा की पूजा से बढ़ती है शक्ति और वीरता

शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन मां दुर्गा के कूष्माण्डा स्वरुप की पूजा की जाती है।

 नवरात्रि पूजन के पांचवें दिन स्कंदमाता की उपासना की जाती है। भगवान स्कंद अर्थात् कार्तिकेय की माता होने के कारण इन्हें स्कंद माता कहते हैं।

नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा की जाती है. माता का यह स्वरूप बहुत करुणामयी माना जाता है

दुर्गा के सातवें रूप को मां कालरात्रि के नाम से जाना जाता है। नवरात्र के सातवें दिन इनकी पूजा होती है।

नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा होती है. शास्त्रों में अष्टमी पूजन को विशेष महत्व दिया गया है

नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है। मां सिद्धिदात्री की तपस्या से ही भगवान शिव को मिलीं सिद्धियां!

माँ  दुर्गा सभी भक्तों  की मनोकामना पूर्ण करें