Make in India : भारतीय बाजार में ब्लू स्टार ने लाँच किया किफायती रूम एसी

Make in India : कंपनी के प्रबंध निदेशक बी तियागरंजन ने आज यहां इस नयी रेंज को लाँच करते हुये कहा कि इस किफायती रेंज के साथ ही फ्लैगशिप प्रीमियम रेंज भी शामिल है।

Make in India :  ब्लू स्टार  कंपनी ने हर ग्राहक वर्ग की जरूरतों को पूरा करने के लिए इंवर्टर , फिक्स्ड स्पीड और विंडो एसी जैसे अलग अलग मॉडल में और अलग अलग मूल्य के लगभग 75 मॉडल लाँच किये हैं।

Make in India : ब्लू स्टार  कि नयी रेंज की शुरूआती कीमत 29990 रुपये है और नयी रेंज में 0.8 टन से लेकर दो टन तक की विभिन्न कूलिंग क्षमता वाले थ्री स्टार, फॉर स्टार और फाइव स्टार इंवर्टर स्प्लिट एसी शामिल है। 

Make in India :  घरेलू इलेक्ट्रािॅनिक उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड ने आज भारतीय बाजार में मेक इन इंडिया किफायती रूम एसी की नयी रेंज पेश करने की घोषणा की।

Make in India :  ब्लू स्टार आत्मनिर्भर भारत अभियान का समर्थक है और उसने अपनी सहायक कंपनी ब्लू स्टार क्लाइमेटटेक लिमिटेड के माध्यम से श्री सिटी में अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र लगाया है।

Make in India : एसी में पर्यावरण के अनुकूल रेफ्रिजरेंट आर 32 का इस्तेमाल किया गया है।

 Make in India : इस संयंत्र में जनवरी 2023 में उत्पादन शुरू हुआ है। ब्लू स्टार  कंपनी ने अब तक परियोजना के लिए लगभग 350 करोड़ रुपये का निवेश किया है 

click here

Make in India : ब्लू स्टार कंपनी की  अगले कुछ वर्षाें में कुल 550 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है।

click here