Mahindra Bolero : 22 वर्षों से बोलेरो का भारतीय बाजार में दबदबा कायम
Mahindra Bolero : 22 साल से इंडिया में धड़ल्ले से बिक रही ये कार, गांव हो या शहर हर आदमी की एक ही पसंद, खराब रास्तों की है किंग
Mahindra Bolero : भारत में 21वीं सदी की शुरुआत के साथ साथ ही एक से गाड़ियां लॉन्च शुरू हो गई थीं. यह वह दौर था, जब इंडियन कार मार्केट काफी तेजी से ग्रोथ कर रही थी. इस दौरान कई ऐसी गाड़ियां लॉन्च हुईं जिन्होंने देश में इतिहास रच दिया. कुछ गाड़ियां 22 साल बाद भी बिक रही हैं.
Mahindra Bolero : भारतीय कार निर्माता की तरफ से आने वाली महिंद्रा बोलेरो भी एक ऐसी ही एसयूवी है, जिसका मार्केट में आज भी दबदबा कायम है. यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली रफ एंड टफ एसयूवी है. देश में ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ इसे शहरों में काफी पसंद किया जाता है.
Mahindra Bolero : महिंद्रा बोलेरो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी 2023 में एसयूवी करीब 9,000 लोगों ने बुक किया था. यह आज भी महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है.
Mahindra Bolero : इसका बॉक्सी डिजाइन, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और पावरफुल इंजन इसे खराब रास्तों में भी बेहतर परफॉर्मेंस वाली एसयूवी बनाता है. इसके अलावा बोलेरो में 7 या 8 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाती है.
Mahindra Bolero : बेहद पावरफुल है बोलेरो का इंजन- महिंद्रा बोलेरो की वर्तमान कीमत मॉडल के आधार पर 11.39 लाख रुपये से लेकर 12.71 लाख रुपये के बीच है. महिंद्रा ने हाल ही में भारत में बीएस 6- बोलेरो फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है, जिसकी कीमतें 9.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) से शुरू होती हैं.
click here
Mahindra Bolero : यह मॉडल बी4, बी6 और बी6 (ओ) सहित तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा. बोलेरो फेसलिफ्ट में बेहद पावरफुल 1.5-लीटर mHawk75 डीजल इंजन देखने को मिलता है. यह इंजन 3,600rpm पर 75bhp की पावर और 1,600-2,200rpm पर 210Nm का टार्क पैदा करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
Mahindra Bolero : नई बोलेरो के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी, औक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम, पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. भारतीय बाजार में बोलेरो का मुकाबला निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसी सबकॉम्पैक्ट SUVs से है.