Happy Daughters Day 2022: लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,सरस्वती का मान हैं बेटियां,देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां..बेटी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं
जब मेरी बेटी मुझे कहती है कि उसे मेरी जरूरत है
जब मेरी बेटी मुझे कहती है कि उसे मेरी जरूरत है,दरअसल उसको पता ही नहीं किउससे अधिक मुझे उसकी जरूरत है.बेटी दिवस की शुभकामनाएं
Happy Daughters Day 2022: फूलों की कली मेरी लाडली
पापा की परी औरघर में सबसे प्यारीबिटिया को हैप्पी डॉटर्स डे
मेरी बेटीमुझे गर्व है आप पर और बेशुमार प्यार है.
खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,मां-बाप का दर्द समझतीं हैं बेटियां
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां.बेटी दिवस की शुभकामनाएं
बेटियों को धरती पर सिर्फ और सिर्फप्यार बांटने के लिए ही भेजा गया है,वे परी हैं, वे अप्सरा हैं.बेटी दिवस की शुभकामनाएं
मेरा चांद भी तू मेरा आसमां भी तू है,इस जहां में सबसे प्यारा भी तू है,मेरा दिल भी तू है उसकी धड़कन भी तू है,सच कहूं तो, मेरी जीने की वजह भी तू हैHappy Daughters Day 2022
बिटिया मेरी कहती बाहें पसार,उसको चाहिए बस प्यार-दुलार,उसकी अनदेखी करते हैं सब,क्यों इतना निष्ठुर है ये संसार.