E-pod bike : दिल्ली पुलिस का नया वाहन ई-पॉड बाइक

G20 Summit : विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए ई-पॉड बाइक पर दिल्ली पुलिस ने भी जताया भरोसा

दिल्ली पुलिस ने अपने बेड़े में खास तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल किए हैं.  इन्हें ई-पॉड कहा जाता है. दिल्ली पुलिस के जवान इलेक्ट्रिक स्कूटरों का इस्तेमाल गश्त के लिए कर रहे हैं.

 ई-पॉड स्कूटर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है. यह पर्यावरण को भी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है. साथ ही यह अत्याधुनिक उपकरण और सुविधाओं से लैस है. 

पुलिस के बेड़े में शामिल किए गए ई-पॉड इलेक्ट्रिक स्कूटर कई खूबियों से लैस हैं. इन ई-पॉड को दिल्ली की एक निजी फर्म कॉस्मिक हीलर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बताया है. एक बार चार्ज करने पर ई-पॉड को छह घंटे तक आसानी से चलाया जा सकता है.

दिल्ली पुलिस के ई-पॉड की अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें पुलिस वैन की तरह लाल-नीली लाइट और एक सायरन भी लगा हुआ है. इसके अलावा ई-पॉड में एक बड़े स्पीकर के साथ पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम भी दिया है,

 ई-पॉड में सामान रखने के लिए दो स्टोरेज बॉक्स भी दिए हैं, जिसमें पुलिसकर्मी पानी की बोतल, खाना समेत अन्य सामान भी आसानी से रख सकते हैं.

पुलिस के जवानों को ई-पॉड से गश्त करते हुए कनॉट प्लेस (राजीव चौक) इलाके में देखा जा सकता है. कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में इनका ट्रायल किया जा रहा है. 

click here

ई-पॉड को चार्ज होने में करीब तीन घंटे का वक्त लगता है. मजेदार बात ये है कि इन ई-पॉड की टॉप स्पीड 20-30 किमी/घंटा के करीब है.

click here