Bajaj Chetak New Premium Edition 2023 : बजाज चेतक के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 108 किलोमीटर तक की रेंज

 बजाज ने  इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के प्रीमियम 2023 एडिशन (Bajaj Chetak New Premium Edition 2023) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया हैं। 

बजाज के इस नए स्कूटर के आने क बाद भारतीय बाज़ार में पहले से मौजूद ओला S1 प्रो, टीवीएस आइक्यूब और एथेर 450x जैसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर को तगड़ा कॉम्पिटिशन मिलने वाला हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के प्रीमियम 2023 एडिशन को भारतीय बाजार में 1.55 लाख रुपए में एक शोरूम प्राइस में पेश किया गया है।

इस नई एडिशन को मैट कोर्स ग्रे, मैट कैरीबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक जैसे नए कलर ऑप्शन में पेश किया है। पुराने स्कूटर के मुकाबले नई चेतक प्रीमियम 2023 एडिशन काफी आकर्षक लुक्स दिया गया है। 

डिस्प्ले एंड स्पीडोमीटर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा कलर एलसीडी कंसोल दिया गया है, जिसमें बैटरी स्टेटस के साथ, कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती है।

Bajaj Chetak New Premium Edition 2023 :  इसमें डुअल टोन शीट कलर, बॉडी कलर वाले रियर व्यू मिरर, सैटिन ब्लैक ग्रैब रेल के साथ ही बॉडी कलर से मैच वाले फुट रेस्ट दिया गया है और वही इसमें ब्लैकेड आउट हेडलैंप, ब्लींकर्स और सेन्ट्रल ट्रिम एलिमेंट मिलेगा।

click here

कंपनी ने इसमें जो मोटर दी है उससे स्कूटर को 4.2 किलोवॉट की पीक पावर के साथ 20 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 63 km/h है।

click here

बजाज ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम पर भी काम किया है, जिससे इसकी रेंज में 20% बढ़ गई है जो अब 108 किलोमीटर की ARAI-सर्टिफाइड रेंज है। वहीं मौजूदा चेतक को फुल चार्ज करने पर 90 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसमें 3 किलोवॉट की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इसे फुल चार्ज करने में चार घंटे का समय लगेगा, जबकि 80 फीसदी चार्ज सिर्फ पौने तीन घंटे में किया जा सकता है।

click here

बजाज ने स्कूटर चेतक के प्रीमियम 2023 एडिशन की लॉन्चिंग के बाद इस स्कूटर के बेस वैरिएंट मॉडल की कीमत घटा दी है, जो अब एक्स-शोरूम 1.21 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं बजाज चेतक के प्रीमियम एडिशन की कीमत 1,55,470 रुपए से शुरू होती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग ओपन हो चुकी हैं और इसकी डिलिवरी अप्रैल 2023 से शूरू हो जाएंगी।

बजाज चेतक को पूरे भारत के 60 से अधिक शहरों में खरीदा जा सकता है। कंपनी की मार्च 2023 के अंत तक 85 से अधिक शहरों में 100 से अधिक डीलरशिप तक विस्तार करने की योजना है। इन 100 डीलरशिप में से 40 से अधिक एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस सेंटर हैं।