Alzheimer's research : अलजाइमर्स रिसर्च के शोध को मिली बड़ी कामयाबी

Alzheimer's medicine अलजाइमर की दवा बनाने की दिशा में मिली एक महत्वपूर्ण कामयाबी

Alzheimer's medicine :  ब्रिटेन के अलजाइमर्स रिसर्च के एक हालिया शोध को प्रभावी दवाई बनाने की दिशा में मिली सबसे महत्वपूर्ण कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।

Alzheimer's medicine बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस शोध से दिमाग की इस लाइलाज बीमारी से लोगों को बचाने के लिए अभी तक के हुए शोधों की नाकामयाबी के बीच उम्मीद की एक किरण नजर आयी है।

Alzheimer's medicine अभी तक इस बीमारी में दी जाने वाली दवाई “ लैकानेमैब ” का मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य पर थोड़ा बहुत ही असर नजर आता था।

Alzheimer's medicine नवीनतम शोध के बाद आयी दवाई अलजाइमर की बीमारी की चपेट में आने वाले मरीज के दिमाग में बनने वाले बीटा एमीलॉयड पर हमला करती है।

Alzheimer's research : नयी उम्मीद की किरण को एक प्रभावीशाली टर्निंग पॉइंट के रूप में देखा जा रहा है।

Alzheimer's research :  प्रो जॉन हार्डी ने कहा कि इस बीमारी से निपटने को एमीलॉयड को निशाना बनाये जाने का यह आइडिया 30 साल पहले के दुनिया के जाने माने शोधकर्ताओं का है। यह ऐतिहासिक और बेहद सकारात्मक शोध है जिसे अल्झाइमर्स से निपटने की शुरू आत के रूप में देखा जा रहा है।