Alto 800, Nissan Kicks  1 अप्रैल से इन 7 कारों की  बाजार से हुई विदाई

 1 अप्रैल 2023 से बीएस-6 फेज 2 उत्सर्जन नियमों के लागू होने के बाद कई कार मॉडलों को बंद किया जा रहा है. इनमें से कुछ कार कंपनियों की पॉपुलर मॉडल्स हैं !

मारुति ऑल्टो 800: मारुति सुजुकी इंडिया अपनी सबसे लोकप्रिय कार Alto 800 को बंद कर रही है.

रेनो क्विड: छोटे हैचबैक सेगमेंट में पॉपुलर कार Renault Kwid को भी बंद किया जा रहा है. यह 800 सीसी इंजन वाली सबसे सस्ती कारों में से एक थी. भारत में यह 4.64 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर बेची जा थी.

Honda City Fourth Generation: होंडा सिटी की चौथी जनरेशन मॉडल भी भारतीय बाजार को अलविदा कह रही है. कंपनी वर्तमान में इसकी पांचवीं जनरेशन मॉडल की बिक्री कर रही है. 

Mahindra KUV100 : महिंद्रा केयूवी100 भी   कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसलिए कंपनी ने  इसे बंद करने का फैसला किया

Mahindra Alturas G4: यह महिंद्रा की पहली फुल साइज एसयूवी थी. इसे सैंगयोंग के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया था. हालांकि, एक्सयूवी700 और अपडेटेड कार  के बाद कंपनी ने इसमें फोकस कम कर दिया था

Skoda Octavia : कंपनी इसे भारत में बनी-बनाई यूनिट (CKD) के रूप में इम्पोर्ट कर रही थी,  इसकी कीमत थोड़ी अधिक थी. कंपनी अब किफायती Slavia सेडान बना रही है !

click here

Duster रेनो ने डस्टर को 2019 में बंद करने के बाद अब किक्स को भी बंद कर  कंपनी अपनी नई एसयूवी Nissan X-Trail को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

click here