सुखना लेक पर Air Show, एयर मार्शल लांच करेंगे नई यूनिफार्म
आज भारतीय वायुसेना के 90 साल पूरे हो रहे हैं।
पहली बार एयरफोर्स डे की परेड का आयोजन गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के बाहर चंडीगढ़ में हो रहा है। वायुसेना की तरफ से सुखना लेक पर सबसे बड़ा एयर शो किया जाएगा।
फ्लाई पास्ट में 83 एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं। एयरशो में एएन -32,एमआइ -17,मिग -29, प्रचंड, मिग -35, आईएल -76, सुखोई-30,एडब्ल्यू एनसी, मिग -29, जुगआर, राफेल, चिनूक, तेजस, अपाचे और हार्वर्ड अपने करतब दिखाएंगे।
देश में ही निर्मित लाइट काम्बैट हैलीकाप्टर प्रचंड भी इस शो में हिस्सा ले रहा है।
एयर शो में तीन प्रचंड हैलीकाप्टर भी लोगों को हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे।