5G launched in India

मीडियाटेक इंडिया के प्रबंध निदेशक अंकु जैन ने कहा कि 5जी कारोबारियों के लिए नयी लहर पैदा करेगा

5जी टेक्नोलॉजी महज निर्बाध कनेक्टिविटी और तेज स्पीड ही नहीं, बल्कि कारोबार और उद्योग जगत में क्रांति लाने जा रहा है

भारत अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर आरएंडडी और डिजाइन के लिए एक बड़ा हब बनने जा रहा है

5जी के लांच होने से डिजिटल परिवर्तन की गति में तेजी आएगी।

 आत्मनिर्भर की ओर भारत की यात्रा में मीडियाटेक भारत के लोगों को बधाई देता है  महत्वपूर्ण कीर्तिमान का हिस्सा बनकर अत्यधिक गर्व है।

टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल के सीईओ अरविंद बाली ने कहा “ भारत में 5 जी सेवाओं की लांचिंग की घोषणा करने पर प्रधानमंत्री की सराहना करते हैं।

5 जी सेवाओं के लिए मांग बढ़ने से भारत में कुशल कार्यबल के लिए ढेरों अवसर पैदा होंगे।

5जी और सहायक प्रौद्योगिकियों के लिए करीब 36,000 सक्षम कर्मचारियों की जरूरत थी।

ईश्री इंडिया के प्रबंध निदेशक अजेन्द्र कुमार ने कह कि 5 जी की लांचिंग सही मायने में एक अद्भुत क्षण है

कारोबारी जरूरतें पूरी करने और अगली पीढ़ी के ग्राहकों का अनुभव बढ़ाने में अहम होगा  5 जी

जीआईएस और 5 जी डिजिटल इंडिया की सफलता में एक परिवर्तनकारी भूमिका निभायेंगे