Weather department : मौसम विभाग ने धार में किया भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट
Weather department : धार। धार जिला भी रेड अलर्ट पर है क्योंकि मौसम विभाग ने धार में भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद से लगातार मनावर में भी तेज बारिश जारी है। जिसके चलते नदी नाले सहित मान नदी भी अपने रौद्र रूप में दिखाई दे रही है, लगातार मान नदी का जल स्तर बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में मान परियोजना ग्राम जीराबाद डैम के गेट भी खोले जा रहे है ।
Bhopal Breaking: 25 को कार्यकर्ता महाकुंभ में शिरकत करेंगे PM मोदी, देखिये Video
Weather department : प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर नागरिकों से निवेदन किया ही की नदी नाले रपट पार करते समय सावधानी रखे। कई फसले चौपट हो गई खेतो में पानी भर गया। आज सुबह से ही कलेक्टर धार ने सभी स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया ।