wave धारदार हथियार लेकर हवा में लहराने वाले तीन आरोपी चढ़े अर्जुनी पुलिस के हत्थे

wave

wave पुलिस अधीक्षक धमतरी ने दिये थे सख्त कार्यवाही के निर्देश

wave धमतरी। संक्षिप्त विवरण-आरोपियों द्वारा ग्राम पोटियाडीह के आम जगह में अपने हाथ में wave लोहे का धारदार हथियार बटंची लेकर हवा में लहराते हुए लोगों को डराने धमकाने कि शिकायत ग्राम वासियों द्वारा थाना अर्जुनी एवं पुलिस अधीक्षक  को शिकायत दी गई थी।

wave जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व मेंअर्जुनी पुलिस द्वारा ग्राम पोटियाडीह के आम जगह में अपने हाथ मे लोहे का धारदार हथियार बटंची लेकर हवा में लहरा रहे wave 06 आरोपियों को घेरा बंदी कर विधिवत गिरफ्तार कर थाना अर्जुनी के अपराध क्र. 208/22- जिसमें तीन आरोपियों को धारा- 151,107,116,(3)जा.फौ. एवं तीन आरोपियों को 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीन आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर एवं तीन आरोपियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जायेगा।

also read : online ऑनलाईन शॉपिंग साइट से मगाये गये बटंची चाकू के विरूद्ध पुलिस ने चलाया अभियान

आरोपियों का नाम-:

wave धारा-151,107,116(3)जा.फौ.के तहत गिरफ्तार:-

01 मोनू सिन्हा पिता रामचरण सिन्हा उम्र 30 वर्ष साकीन पोटियाडीह।

02 शेख मुर्तजा पिता शेख मोहम्मद उम्र 25 वर्ष साकीन पोटियाडीह।

03 देवेंद्र कुमार यादव पिता मनबोध यादव उम्र 27 वर्ष साकीन पोटियाडीह

धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार-:

also read : https://jandhara24.com/news/104739/big-breaking-16-people-including-school-children-died-in-a-deep-gorge/

 

01 शरीफ पिता अलीम खान उम्र 36 वर्ष साकीन पोटियाडीह ।

02 नितीश ध्रुव उर्फ दादू पिता धनंजय ध्रुव उम्र 20 वर्ष साकीन पोटियाडीह।

03 नागेश्वर पटेल पिता शंकर पटेल उम्र 21 वर्ष साकीन पोटियाडीह।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री गगन वाजपेई,उनि.लक्ष्मी साव,सउनि.सुनील कश्यप,प्रआर.देवेंद्र राजपूत का विशेष योगदान रहा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU