Bhatapara market : स्कूल खुलने की प्रतीक्षा : हालत खराब मुरमुरा की, घटाएंगे पोहा का उत्पादन

Bhatapara market :

राजकुमार मल

 

Bhatapara market : स्कूल खुलने की प्रतीक्षा : हालत खराब मुरमुरा की, घटाएंगे पोहा का उत्पादन

 

 

 

Bhatapara market : भाटापारा– घटा सकते हैं उत्पादन लेकिन इसके पहले स्कूल खुलने की प्रतीक्षा कर रहीं हैं पोहा मिलें। हलाकान हैं बढ़ती प्रतिस्पर्धा से, मुरमुरा उत्पादन करने वाली इकाईयां। लिहाजा यह क्षेत्र भी पोहा मिलों जैसा फैसला ले सकता है।

2250 से 2350 रुपए क्विंटल। पोहा और मुरमुरा क्वालिटी के धान की यह कीमत अब हलाकान करने लगीं है। उस पर तैयार उत्पादन का घटता बाजार हताश करने जैसा माना जा रहा है। बारिश के दिनों में कामकाज वैसे भी ठंडा ही रहता है लेकिन चालू साल चौतरफा नुकसान पहुंचाते रहा है। इसलिए उत्पादन की कीमत कम करके गिरती मांग को थामने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिल रही है।

इसलिए उत्पादन करेंगे कम

कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश। यह तीन राज्य पोहा की बड़ी मांग वाले प्रांत माने जाते हैं लेकिन मांग बेहद कमजोर है। यह स्थिति नियमित संचालन को गति देने में बाधा बनी हुई है। स्थानीय मांग का स्तर भी उत्साहजनक नहीं माना जा रहा है। थोड़ी उम्मीद, नया शिक्षा सत्र चालू होने के बाद से है। इसलिए प्रतीक्षा कर रहीं हैं पोहा मिलें। मांग नहीं निकलने की स्थिति में उत्पादन कम करने का फैसला लिया जा सकता है।

परेशान मुरमुरा

शाम को लगने वाले स्ट्रीट फूड काउंटर की मांग यदि नहीं होती, तो मुरमुरा उत्पादन करने वाली इकाइयों के सामने विकट स्थिति होती लेकिन अब यह भी परेशान नजर आ रहा है क्योंकि बढ़ती गर्मी की वजह से यह मांग क्षेत्र भी खरीदी की मात्रा कम करने लगा है। रही-सही कसर मुरमुरा बनाने वाली ईकाइयों की बढ़ती संख्या पूरा कर रहीं हैं क्योंकि ऐसे में कड़ी प्रतिस्पर्धा जैसी चुनौतियां सामने है।

ऐसी है कीमत

 

 

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत

 

लोकल मांग लगभग शून्य। उपभोक्ता राज्यों की कमजोर खरीदी के बाद पोहा में नीचे में 3900 और ऊपर में सौदे 4300 रुपए क्विंटल पर होने की खबर है। मुरमुरा में खरीदी का रुझान, शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में नजर आ रहा है लेकिन मांग की मात्रा यहां भी कम ही है। ऐसे में प्रति क्विंटल मुरमुरा 4700 रुपए पर स्थिर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU