voter awareness महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

voter awareness

voter awareness छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

voter awareness भानुप्रतापपुर। स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को रासेयो एवं रेडक्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई!

voter awareness भानुप्रतापपुर एसडीएम प्रतीक जैन, एसडीओपी प्रशांत पैंकरा, थाना प्रभारी तेज वर्मा, प्रभारी प्राचार्य एसएन डेहरिया, छात्रसंघ प्रभारी आरके दर्रो द्वारा रैली को रवाना किया गया! लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया था!

voter awareness 18 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति जिसे मतदान का अधिकार है उन्हें नारे के माध्यम से वोट देने के लिए प्रेरित किया गया! रैली रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रितेश कुमार नाग, सहायक कार्यक्रम अधिकारी टुपेश कोसमा एवं रेडक्रॉस प्रभारी सुषमा चालकी के नेतृत्व में भानुप्रतापपुर मैन चौक, परशुराम चौक, चौपाटी मार्ग, न्यायालय चौक होते हुए मुख्य मार्ग से वापस महाविद्यालय आई!

voter awareness जागरूकता रैली में नंदिनी कश्यप, उपासना निषाद, मुकेश डहरवाल, जीवन साहू, ईश्वर सिन्हा, श्रीदाम ढ़ाली, अभिषेक ठाकुर, देवेंद्र सिन्हा, राकेश कुमार, पूर्व छात्र कुमार तोप्पा, छात्र राजेन्द्र उसारे, रैनसिंह कांगे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU