Vote मानव श्रृंखला बनाकर शत प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित
Vote चारामा। शासकीय माध्यमिक शाला अरोद में मानव श्रृंखला बनाकर पांच दिसंबर को होने वाले भानुप्रतापपुर विधान सभा चुनाव में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
Vote मतदान के शत प्रतिशत के लिए मानव श्रृंखला बनाने के लिए संस्था प्रमुख प्रधान अध्यापक श्री गैंद कुमार जैन, पेसी राम कुंजाम, ओगेश्वर मरकाम, हरि सौंदर्य, नेत राम साहू, कुंती महावीर, रामटेके, एल आर जैन सर जी एवम समस्त छात्र छात्राओं का योगदान रहा .