Janchaupal जनचौपाल के दौरान गांवों से आये ग्रामीणों से कलेक्टर ने क्या कहा जानिए

Janchaupal

Janchaupal शीघ्र निराकरण करने के निर्देश

Janchaupal बेमेतरा। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज मंगलवार को कलेक्टर जनचौपाल के दौरान जिले के दूर-दराज के गांवों से आवेदन के साथ पहुंचे आम नागरिकों की समस्या और शिकायतों को बारी-बारी से गंभीरता के साथ सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली कलेक्टर जन-चौपाल में कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए।


Janchaupal कलेक्टर जन चौपाल में नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड क्रमांक 01 के निवासी श्री भागवत रात्रे ने राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत आवासीय मकान का अधिकार पट्टा दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिए।

Janchaupal ग्राम कन्हेरा के प.ह.न. 02 के ग्राम वासियों द्वारा प्रधानमंत्री रबी फसल बीमा योजना के तहत क्षतिपूर्ति राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिए।

Janchaupal विकासखण्ड नवागढ़ निवासी श्रीमती सरोजबाई ने सुखद सहारा पेंशन योजना के तहत विगत वर्ष से आज तक रुके हुए पेंशन राशि दिलाये जाने के संबंध में, ग्राम रनबोड़ के समस्त ग्रामवासियों द्वारा चाकापेंडा प्रतापपुर मुख्यमार्ग के लिए तोड़े गये मकान की क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिए।

also read : accident सड़क दुर्घटना में घायल युवक-युवती को मदन साहू ने पहुंचाया अस्पताल

Janchaupal  ग्राम पंचायत मजगांव के समस्त ग्रामवासियों कृषकों के द्वारा ओलावृष्टि से हुए रबी फसल खराब की क्षतिपूर्ति राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिए।

Janchaupal इसके अलावा राशन कार्ड बनवाने, विधवा पेंशन दिलवाने, आबादी पट्टा दिलवाये जाने आदि से संबंधित आवेदन जनचौपाल में दिए।

जिलाधीश ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि समय-सीमा पर लोगों की समस्याओं का निराकरण करें, जिन समस्याओं का निराकरण प्रशासन स्तर से संभव है उन्हें प्रशासनिक स्तर पर तथा जिन समस्याओं के निराकरण में राज्य शासन द्वारा मार्गदर्शन की जरूरत है वहां पर राज्य शासन से मार्गदर्शन लेकर समस्याएं हल कराएं।

कलेक्टर ने कहा कि जिन मामलों में आवेदनों का निराकरण नियमानुसार संभव नहीं है उस पर आवेदक को सूचना दी जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ प्रवीण तिवारी, साजा धनराज मरकाम, बेरला संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव म्हस्के सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

also read : https://jandhara24.com/news/104985/ed-raids-raid-on-vivos-44-locations-alleging-money-laundering/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU