villagers : सरपंच की मनमानी से ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों ने चांपा एसडीएम से लगाया गुहार

villagers :

villagers : राखड़ पाटने को लेकर ग्रामीण परेशान

villagers : चांपा। नगर के समीप ग्राम पंचायत सिवनी मे सरपंच के द्वारा ग्राम के खाली पड़े भूमि, घुरवा, डबरी, तालाब,सड़क के किनारो पर प्लांटों से निकले कचरा राखड़ को पिछले 18 महिनो से लगातार पाटा जा रहा है !

villagers : ग्रामीणों के बताए अनुसार एसडीएम, पर्यावरण विभाग एवं जिला खनिज विभाग से नियमानुसार अनुमति नहीं लिया गया है फिर भी संरपच अपनी मनमानी करते हुए कचरा राखड़ को पाट दिया है।

villagers : राखड़ पाटने के बाद उस पर पर्याप्त मात्रा में मिट्टी नही डाले गये है जिससे हवा और पानी में राखड़ के घुलने से ग्राम वासियों में अनेक प्रकार की बीमारी फैलने की आशंका है !

villagers : सरपंच द्वारा किये गये इस कार्य से गांव के गड्ढे और घुरुवा डबरी की भूमि दलदली हो गई है जिसमे आए दिन गांव के पशु फस जा रहे हैं इससे जनधन का भी नुकसान होने की संभावना बनी हुई है !

villagers : जिससे लेकर ग्रामीणों ने चांपा एसडीएम को लिखित शिकायत करते हुए जांच कराने की मांग किए और जाच के पश्चात सरपंच के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए धारा 40 के तहत पद से पृथक करने की कार्रवाई करने की मांग रखें है !

also read : Rape : 8 वर्ष की नाबालिक के साथ 25 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

villagers : जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर ग्राम पंचायत सिवनी के ही निवासी हैं और लोग उसे तेजतर्रार सक्रिय जिला पंचायत सदस्य के नाम से जाने जाते हैं !

उमा राजेंद्र राठौर लोगों के मध्य हमेशा बने रहते हैं हर समस्या को लेकर हमेशा अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही समस्या का निदान करते हुए भी देखा गया है और उसी के निवास स्थान के बगल मे कचरा राखड़ डंपिंग का मामला निकल कर आ रहा है जो लोगो को हजम नही हो पा रहा है और ग्राम पंचायत में चर्चा का विषय बना हुआ है लोग अपना अपना अटकलें लगा रहे है !

also read : https://jandhara24.com/news/107120/google-doodle-pays-tribute-on-oskar-salas-112th-birthday/

तहसीलदार को जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है और उस जगह में बेरीकेटींग करने के लिए बोला गया है ताकि वहां जानवर ना जा सके, तहसीलदार के जांच करने के बाद ही आगे जानकारी अवगत कराया जा सकता है !

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU