villagers : कुदालगांव पंचायत में लगा ग्रामीण सचिवालय, ग्रामीणों ने पेयजल फसल बीमा, सड़क,पेंशन की समस्या को लेकर किया आवेदन

villagers :

villagers : पी एचई विभाग नही सुधार रहा है हेण्डपम्प

villagers : जगदलपुर। पंचायतों में स्थानीय स्व शासन हेतू पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना की गई है।ग्राम पंचायतों में स्वशासन की अवधारणा के अंतर्गत निर्धारित किए गए 29 विषय जिसका क्रियान्वयन विभिन्न विभागों के द्वारा किया जाता है।

villagers : प्रशासन के कार्यों को औरअधिक पारदर्शी बनाने एवं शासन की विकास योजना कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन कराने के उद्देश्य छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 26 जनवरी 2004 से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सचिवालय की स्थापना की गई थी ।

villagers : ग्रामीण सचिवालय के संचालन एवं मानिटरिंग हेतु बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुदालगाँव में जिला शिक्षा अधिकारी व नोडल अधिकारी  भारती प्रधान की उपस्थिति में नियमानुसार सचिवालय में काम चल सके ग्राम वासी बे हिचक समस्त विभागों के समक्ष अपनी समस्या को रख सकें। इस को लेकर सचिवालय में चर्चा की गई ।

villagers : ग्रामीण महिलाओं के द्वारा बंद हैंडपंप की शिकायत की गई ।जिसके तहत पीएचई विभाग के अधिकारियों के द्वारा बार-बार सूचना देने के बाद भी हैंडपंप की मरम्मत नहीं करने पर ग्राम वासियों ने नाराजगी व्यक्त की राजस्व विभाग से संबंधित एक भी आवेदन नहीं प्राप्त हुई ग्राम वासियों ने कहा कि पटवारी नियमित रूप से मुख्यालय में रहने के कारण किस विभाग से संबंधित कोई भी समस्या ग्राम में नहीं है ।

 

Transfer ट्रांसफर के नाम पर महिला कर्मचारी को अपने पास बुलाने का ऑडियो सोशल मिडिया पर वायरल
Transfer ट्रांसफर के नाम पर महिला कर्मचारी को अपने पास बुलाने का ऑडियो सोशल मिडिया पर वायरल

 

सचिवालय में आवेदनों के दौरान ग्रामीणों के द्वारा सड़क खुराचपका मौसमी बीमारी सहित पेंशन भुगतान को लेकर भी सचिवालय में आवेदन आए कुल माँग एवं समस्या को लेकर 15 आवेदन आए इस अवसर पर नोडल अधिकारी भारती प्रधान,सरपँच धरम सिंह गोयल,

also read : Collector : कलेक्टर की कड़ाई बेअसर, आज फिर 25 अधिकारी कर्मचारी समय पर नही पहॅुचे कार्यालय

 

मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी शैलेंद्र तिवारी,सचिव पदम् बघेल, पटवारी संजय राय चौधरी,अनुराधा गोलीबार ,हेण्डपम्प तकनिशियम सुभाष पाणिग्राही,

कोटवार दीनबन्धु,तुलसी ठाकुर,पटेल महेश बघेल, संतोष कश्यप पंच सरबती ठाकुर,मालती ठाकुर जेमा बत्ती बघेल,लक्ष्मण सिंग,सहित अधिकांश विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

also read : https://jandhara24.com/news/107120/google-doodle-pays-tribute-on-oskar-salas-112th-birthday/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU