PDS distribution system : रगजा पीडीएस दुकान में चना नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत,देखिये VIDEO

PDS distribution system :

PDS distribution system : रगजा पीडीएस दुकान में चना नहीं मिलने पर ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम को दिए जांच के निर्देश एसडीएम द्वारा खाद्य निरीक्षक को भेज कर कराया गया जांच

 

PDS distribution system : सक्ती  !   ग्राम पंचायत रगजा के पीडीएस वितरण प्रणाली से 2 माह से चना नहीं मिलने पर ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी कलेक्टर को दी गई जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान पर लेकर एसडीएम सक्ती को निर्देश दिया गया जिस पर शक्ति एसडीएम के द्वारा खाद्य अधिकारी को पीडीएस दुकान में वितरण की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया खाद्य अधिकारी दिनकर द्वारा पीडीएस दुकान पहुंचकर संबंधित विक्रेताओं से चना वितरण नहीं किए जाने के संबंध में जानकारी ली गई परंतु पी डी एप संचालक विक्रेताओं के द्वारा गोल-गोल जवाब देते रहा स्वयं उसके द्वारा कबूल किया गया कि मेरे द्वारा इस माह का चना वितरण नहीं किया गया है मइ माह का 10 क्विंटल 970 ग्राम चना जुन माह में आवंटन हो चुका था परंतु संचालक द्वारा उक्त चना को किसी भी हितग्राहियों को वितरण नहीं किया था जबकि वितरण प्रणाली थंब मशीन में चना वितरण दिख रहा है !

 

 

इससे प्रतीत होता है कि संचालक द्वारा 10 कुंटल चने को बेचने की फिराक में लगा हुआ था परंतु ग्रामीणों की शिकायत पर उसके मनसुबे में पानी फिर गया और मौके पर पहुंचे खाद्य अधिकारी दिनकर द्वारा आवंटन चना को भंडारण कहां किया गया है इस संबंध पूछे जाने पर उसके द्वारा अन्य दुकानदार के घर में भंडारण किया जाना बताया गया मौके पर पहुंचने पर दुकान में पांच कुंटल चना मिला परंतु 5 कुंटल चना नहीं पाया गया और नहीं स्टॉक पंजी वितरण पणजी की जानकारी दी !

 

 

जिस पर खाद्य अधिकारी के द्वारा मौका पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्यवाही के लिए एसडीएम एवं कलेक्टर को सौंपने की बात कही वहीं चना वितरण की शिकायत पर एसडीएम अरुण सोम ने कहा कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य अधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया था खाद्य अधिकारी द्वारा संचालित पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया गया है निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई गई है और हितग्राहियों को चना वितरण नहीं करने की बात भी सामने आई है खाद्य अधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर संचालक के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जायेगा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU