Parvatarohi : 14 सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने वाले पहले पर्वतारोही बने नेपाली शेरपा

Parvatarohi :

Parvatarohi : 14 सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने वाले पहले पर्वतारोही बने नेपाली शेरपा

Parvatarohi : काठमांडू ! नेपाल के शानू शेरपा दूसरी बार 8,000 मीटर से अधिक ऊंचे 14 सबसे ऊंचे पहाड़ों को फतह करने वाले दुनिया के पहले पर्वतारोही बन गये हैं।

also read : Bhanupratappur PM Road News : कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क

 काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी नेपाल के संखुवासभा जिले के निवासी 47 वर्षीय शानू शेरपा पाकिस्तान के गशेरब्रम के शीर्ष पर पहुंच गये हैं। गशेरब्रम 8,035 मीटर की ऊंचाई वाला 13वां सबसे ऊंचा पर्वत है।

पायनियर एडवेंचर के कार्यकारी निदेशक निवेश कार्की ने कहा, “शानू शेरपा गुरुवार की सुबह स्थानीय समयानुसार 08.18 बजे गशेरब्रम के ऊपर थे।”

 माउंट एवरेस्ट समेत 14 सबसे ऊंची चोटियों में से आठ नेपाल में हैं तथा छह अन्य पाकिस्तान और चीन से लगे तिब्बत क्षेत्र में हैं।

also read : https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU