(Oath) प्रदेश उपाध्यक्ष पी.पी. साण्डे ने जिलाध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज संग सक्ती जिला ईकाई को दिलाई शपथ

(Oath)

(Oath) सतनामी समाज के सामाजिक स्तर पर सबसे बड़ा संगठन

(Oath) सक्ती। (Oath) प्रगतिशील छग. सतनामी समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश में सतनामी समाज के सामाजिक स्तर पर सबसे बड़ा संगठन है। हमारा शुरू से यह प्रयास रहा है सारे संगठन एक होकर समाज हित में कार्य करें। जिससे सामाजिक एकीकरण की भावना बलवती होगी और समाज सशक्त व आत्मनिर्भर बन सकेगा।

(Oath)  उक्त बातें प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष व शपथग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पी.पी. साण्डे ने जैजैपुर के सद्भावना भवन में अपने संबोधन में कहा।

(Oath) प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज जिला सक्ती के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने रविवार, 10 जुलाई को जैजैपुर के सद्भावना भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश एवं जिलेभर से पधारे समाज के प्रबुद्धजनों की गरिमामयी उपस्थिति में शपथ लेते हुए पदभार सम्हाला।

(Oath) इस मौके पर प्रदेश संरक्षक विनोद भारती ने कहा कि हम प्रगतिशील सतनामी समाज के बैनर तले अपनी सोंच व विचारधारा को सतनामी समाज में लोगों के घर-घर तक पहुंचाएंगे। नवनिर्वाचित सक्ती जिलाध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज ने कहा आप सभी ने जिस विश्वास के साथ जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपा है मैं उस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाते हुए समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी के साथ मिलकर कार्य करूंगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी अध्यक्ष सक्ती व लोकसभा प्रभारी बसपा मनहरण मनहर ने जिलाध्यक्ष भारद्वाज सहित उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए उम्मीद जताया कि यह नई टीम आपके अगुवाई में समाज को विकास की ओर ले के जाएगा।

इस आयोजन में मुख्यअतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष पी.पी.सांडे, प्रदेश संरक्षक विनोद भारती, प्रदेश सहसचिव प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज विजय कुर्रे , अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

ALSO READ : 2022 (Drunk) नशे के कारोबारी पर दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही, डेढ़ लाख के नशीली टेबलेट के साथ एक गिरफ्तार

वहीं विशिष्ट अतिथियों में नरेन्द्र बंजारे प्रदेश कार्यकारिणी बलौदाबाजार, मीडिया प्रभारी युवा प्रकोष्ठ मनीष रात्रे, रामदास जांगड़े प्रदेश कार्यकारिणी नवागढ़, जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ जांजगीर-चांपा सुशील कुमार भारद्वाज, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रंजना टंडन , जिला सहसचिव महिला प्रकोष्ठ जांजगीर-चांपा कुमारीन बाई आग्रेर, जैजैपुर बलाक अध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज खेमराज खटर्जी, सक्ती ब्लाक अध्यक्ष विजय लहरे,

डभरा क्षेत्र से सामाजिक कार्यकर्ता राईस किंग खुंटे सहित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रगंतिशील छग. सतनामी समाज नवीन जिला सक्ती के पदाधिकारी व प्रबंधकार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित नवीन जिला सक्ती के चारों ब्लाक डभरा, सक्ती, जैजैपुर व मालखरौदा सहित जिले भर से समाज के प्रबुद्धजन भारी संख्या में शामिल हुए। इसके पूर्व प्रदेश से संगठन के पदाधिकारियों के ओड़ेकेरा-जैजैपुर पहुंचने पर समाज के लोगों ने आतिशी स्वागत किया। जहां से फिर वे रथ में सवार होकर कार्यक्रम स्थल सद्भावना भवन पहुंचे।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105724/bilaspur-child-killing-kalyugi-father-put-four-year-old-innocent-child-to-death/

वहीं आयोजन को सफल बनाने प्रगतिशील छग सतनामी समाज के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनहरण मनहर, जिलाध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज, उपाध्यक्ष कुसुमलता अजगल्ले, हीरादेवी सांडे, बंशी खांडे, जूधराम सोनवानी, सचिव,सेत राम कुर्रे, कोषाध्यक्ष तोषिबा लायन, प्रवक्ता श्याम लाल सितारे व उदय मधुकर,

टी आर बर्मन, विद्या सागर बघेल, रूप नारायण खुंटे, शकुंतला सोनवाने, प्रतिभा भारद्वाज, भरत लाल भारद्वाज, चेतन सिंह बंजारे, जैजैपुर अध्यक्ष खेमराज खटर्जी, मालखरौदा अध्यक्ष जी.आर. बंजारे, सक्ती अध्यक्ष विजय लहरे, उमाशंकर बर्मन, हेमलाल खुंटे, संतराम महिलांगे, पूरन भारद्वाज, अमर सिंह जांगड़े, जगजीवन खुंटे,अशौक कुर्रे, विजय मनहर, राजेश टंडन, भवानी भारद्वाज, हंसराम बंजारे, प्रद्युम्न लहरे, देव महेश्वरी, रतिराम डहरिया, ज्ञानदीप कुर्रे, कोतराम दिवाकर, टीकाराम कुर्रे सहित सभी पदाधिकारीगण, सदस्यों सहित समाज के प्रबुद्धजनों का अहम योगदान रहा।

अपरिहार्य कारणवश ओड़ेकेरा से वापस लौटे प्रदेशाध्यक्ष भतपहरी

इस बीच प्रगतिशील छग. सतनामी समाज नवीन जिला सक्ती ईकाई के शपथग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने ओड़ेकेरा जैजैपुर पहुंचे संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद भतपहरी को अपरिहार्य कारणवश कार्यक्रम शुरू होने के पहले ही वापस रायपुर लौटना पड़ा।

इससे लोगों को निराशा हुई। जैजैपुर में पूरे सक्ती जिले से लोग अपने प्रदेशाध्यक्ष को देखने व सुनने भारी संख्या में पहुंचे हुए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU