You are currently viewing Veterans Day चारामा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय वयोवृद्ध दिवस
Veterans Day चारामा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय वयोवृद्ध दिवस

Veterans Day चारामा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय वयोवृद्ध दिवस

Veterans Day चारामा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय वयोवृद्ध दिवस

Veterans Day चारामा-विश्व में वृद्धों एवं प्रौढ़ों के साथ होने वाले अन्याय, उपेक्षा और दुर्व्यवहार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 01 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है।

https://jandhara24.com/news/118134/ind-vs-sa-1st-t20-live-score-african-batsman-out-for-9-runs-in-front-of-arshdeep-chahars-stormy-bowling/

Veterans Day शासकीय माध्यमिक विद्यालय रतेसरा में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन गाँव के बुजुर्गों के उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम संचालन शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू के द्वारा किया गया जहाँ बच्चे और आने वाला पीढ़ी बुजुर्गों के जीवन अनुभव से साझा किया ।

Veterans Day इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य संसार के वृद्धों एवं प्रौढ़ों को सम्मान देने के अलावा उनकी वर्तमान समस्याओं के बारे में जनमानस में जागरूकता बढ़ाना है। एक पेड़ जितना ज्यादा बड़ा होता है, वह उतना ही अधिक झुका हुआ होता है !

Veterans Day यानि वह उतना ही विनम्र और दूसरों को फल देने वाला होता है| यही बात समाज के उस वर्ग के साथ भी लागू होती है, जिसे आज की तथाकथित युवा तथा उच्च शिक्षा प्राप्त पीढ़ी बूढ़ा कहकर वृद्धाश्रम में छोड़ देती है। वह लोग भूल जाते हैं कि अनुभव का कोई दूसरा विकल्प दुनिया में है ही नहीं। अनुभव के सहारे ही दुनिया भर में बुजुर्ग लोगों ने अपनी अलग दुनिया बना रखी है।

जिस घर को बनाने में एक इंसान अपनी पूरी जिंदगी लगा देता है, वृद्ध होने के बाद उसे उसी घर में एक तुच्छ वस्तु समझ लिया जाता है। बड़े बूढ़ों के साथ यह व्यवहार देखकर लगता है जैसे हमारे संस्कार ही मर गए हैं। बुजुर्गों के साथ होने वाले अन्याय के पीछे एक मुख्य वजह सामाजिक प्रतिष्ठा मानी जाती है।

ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता गणराज गावड़े ने बच्चों एवं बुजुर्गों का स्वास्थ्य जांच कर पोषक आहार खानपान की जानकारी देकर कुष्ठ रोग के जागरूकता रैली निकाला ।कार्यक्रम समापन एवं आभार प्रधानपाठक सीताराम सलाम द्वारा किया गया।

international old age day अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस : चारामा थाना में वरिष्ठ नागरिकों को किया गया आमंत्रित

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गाँव के बुजुर्ग सेवानिवृत्त शिक्षक माखनलाल नेताम,बिसन कुंजाम,रामबाई,पांचोंबाई शोरी,गायत्री कुंजाम एवं शिक्षकगण होमन ठाकुर,खिलेश सिन्हा शामिल रहे ।

Leave a Reply