You are currently viewing Vegetable vendors association सब्जी विक्रेता संघ द्वारा नव पदस्थ कलेक्टर और एसपी को गुलदस्ता भेंट कर की सौजन्य मुलाकात
Vegetable vendors association सब्जी विक्रेता संघ द्वारा नव पदस्थ कलेक्टर और एसपी को गुलदस्ता भेंट कर की सौजन्य मुलाकात

Vegetable vendors association सब्जी विक्रेता संघ द्वारा नव पदस्थ कलेक्टर और एसपी को गुलदस्ता भेंट कर की सौजन्य मुलाकात

Vegetable vendors association सब्जी विक्रेता संघ द्वारा नव पदस्थ कलेक्टर और एसपी को गुलदस्ता भेंट कर की सौजन्य मुलाकात

Vegetable vendors association सक्ती। सब्जी विक्रेता संघ द्वारा नव पदस्थ जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना एवं पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे से सब्जी विक्रेता संघ के पदाधिकारी सदस्य चिल्हर सब्जी विक्रेता के द्वारा जिला कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना को गुलदस्ता भेंट कर सौजन्य मुलाकात की।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Vegetable vendors association सब्जी विक्रेता संघ के यशवंत साहू ने समस्याओं से उन्हें अवगत कराया सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष यशवंत साहू द्वारा कलेक्टर से बताया कि थोक मार्केट एवं चिल्हर मार्केट एक ही स्थान पर होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अगर थोक मंडी बाजार एवं चिल्लर बाजार को अलग-अलग लगाया जाए।

क्योंकि थोक मंडी में वाहन बड़ी मात्रा में आते हैं जिसके कारण चिल्हर विक्रेताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है फुटकर विक्रेताओं के जगह नहीं होने पर सड़क के दोनों और चिल्लर विक्रेता एवं किसान अपनी सब्जियां बेचने के लिए मजबूर हैं।

Vegetable vendors association
Vegetable vendors association सब्जी विक्रेता संघ द्वारा नव पदस्थ कलेक्टर और एसपी को गुलदस्ता भेंट कर की सौजन्य मुलाकात

Vegetable vendors association चिल्लर विक्रेताओं के लिए अन्य जगह निश्चित करने का निवेदन किया गया साथ ही दूरदराज से आए हुए सब्जी विक्रेता थोक मंडी विक्रेताओं को शौचालय नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है शौचालय सहित व्यापारियों के लिए सेड एवं पथकर निर्माण की समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए जिला कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना को अवगत कराया गया भेंट करने वालों में सब्जी विक्रेता संघ अध्यक्ष यशवंत कुमार साहू

MLA did public relations बॉर्डर के दर्जन भर गावों में विधायक ने किया जनसंपर्क

उपाध्यक्ष लखन देवांगन
सचिव कार्तिकेश्वर बरेट
सब्जी मंडी सदस्य
सुरेश कृपलानी
रमेश साहू
हरनाम नागदेव
सूरज जसवानी

सुरेश देवांगन अशोक साहू संत राम केवट हनुमान देवांगन सहित सब्जी विक्रेता ने भेंट किया।

Leave a Reply