You are currently viewing vatika : वाटिका ने हिंदुस्तान को चौंकाया
vatika : वाटिका ने हिंदुस्तान को चौंकाया

vatika : वाटिका ने हिंदुस्तान को चौंकाया

vatika : वाटिका फुटबाल क्लब

vatika : नयी दिल्ली। प्रीमियर फुटबाल लीग के उद्घाटन मुकाबले में पहली बार अंबेडकर स्टेडियम पर खेल रहे वाटिका फुटबाल क्लब ने हिंदुस्तान एफ सी को 1-0 से हरा कर अपना अभियान शुरू किया। हिंदुस्तान क्लब डीएसए लीग का उपविजेता है। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

also read : congress रुपए में रिकॉर्ड गिरावट को लेकर भड़के राहुल प्रियंका

vatika : जहां तक खेल के स्तर की बात है तो दोनों टीमों ने बचाव की रणनीति अपनाई। लेकिन दबदबा वाटिका का रहा। कोच कुलभूषण ने जीत को अपनी टीम केलिए टॉनिक बताया और कहा कि पहला ही मैच जीतना शानदार रहा। कुल भूषण की रणनीति और टीम के प्रदर्शन पर टीम के मालिक रजनीश गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस जीत से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।

vatika : बिडिंग के दम पर दिल्ली के सीनियर डिवीजन क्लबों में स्थान पाने वाले क्लब से अप्रत्याशित परिणाम की उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। लेकिन बिजोय गुसाईं का गोल निर्णायक साबित हुआ। बिजोय ने हिंदुस्तान की रक्षापंक्ति को छकाते हुए विजयी गोल किया।

also read : https://jandhara24.com/news/106439/former-ipl-chairman-lalit-modi-and-sushmita-sen-got-married-by-tweeting-good-news/#

Leave a Reply