(Vande Bharat Express) ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ पर पथराव को लेकर बंगाल में राजनीति

(Vande Bharat Express)

(Vande Bharat Express) हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’

(Vande Bharat Express) कोलकाता ! पश्चिम बंगाल के मालदा में ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ पर पथराव को लेकर सत्तारूढ़ और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है।

(Vande Bharat Express) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मालदा स्थित एनजेपी स्टेशन पर हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ पर मंगलवार को कथित रूप से अज्ञात लोगों ने पथराव किया था, जिससे दो डिब्बों की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

गौरतलब है कि हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को गांधीनगर से हरी झंडी दिखाई थी, जिसके दो दिन ही पथराव की घटना सामने आयी।

उन्होंने बताया कि इससे पहले, सोमवार को इसी तरह की घटना मालदा स्टेशन के पास हुई थी।

पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने यहां बताया कि वह एक जागरुकता अभियान शुरू करेंगे और राष्ट्रीय संपत्ति की उपयोगिता के बारे में लोगों को जागरुक करेंगे।

उन्होंने कहा कि रेलवे राष्ट्रीय संपत्ति है और इसे नुकसान पहुंचाने वाले को सबक लेने वाली सजा दी जानी चाहिए।

अधिकारी ने कहा कि अभी तक ट्रेन पर पथराव करने वाले किसी व्यक्ति गिरफ्तारी या पहचान नहीं हो पाई है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU