vaccination campaign टीकाकरण महा अभियान को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने ली बैठक,डोर टू डोर जाकर टीका हेतु प्रेरित करेंगे जनप्रतिनिधि
vaccination campaign नगर पंचायत में टीकाकरण महा अभियान को त्वरित और सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु
भानुप्रतापपुर। 20 जुलाई फोटो
vaccination campaign नगर पंचायत में टीकाकरण महा अभियान को त्वरित और सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी ने वार्ड पार्षदों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की।
Also watch : https://youtu.be/ZhqcNBYEJjI
vaccination campaign टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने तथा अधिक से अधिक लोगों को टीका केंद्र पर लाने हेतु रणनीति पर चर्चा की गई । श्री पाढ़ी ने कहा कि अब माइक्रो लेवल पर प्लान करने की आवश्यकता है ।

vaccination campaign सूक्ष्मता के साथ डोर टू डोर व्यक्ति को आवाज लगाने की जरूरत है। सुनील ने बताया कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार कोविड महामारी के रोकथाम हेतु नगर के हर नागरिक को वैक्सीन के तीनों डोज लगना आवश्यक है।
अधिकांश लोगों को वैक्सीन के दो डोज पहले ही लग चुके हैं, इसलिए वैक्सीन के बूस्टर डोज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। और इसके लिए 20 व 21 जुलाई को भानुप्रतापपुर नगर में महा अभियान चलाकर घर घर पहुंच कर टीकाकरण किया जाएगा।
vaccination campaign इसके लिए समस्त पार्षदों से बातचीत कर उनसे सहयोग मांगा गया है, ताकि वह अपने अपने वार्ड में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करवा सकें। इसके अलावा नगर पंचायत के समस्त कर्मी भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ साथ घूम घूम कर टीकाकरण में सहयोग करेंगे।
Also read :20, Congress Committee जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक संपन्न
vaccination campaign हर किसी का टीकाकरण करने के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए नगर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि प्रतिबद्ध है। वार्ड पार्षदों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप समाज में प्रत्येक व्यक्ति से सीधा जुड़े हुए हैं,

vaccination campaign चिर परिचित हैं 10-10 लोगों को समूह बनाकर 50-50 घरों में प्रत्येक समूह डोर टू डोर जाकर टीका हेतु प्रेरित करेंगे। इस रणनीति के साथ शत प्रतिशत टीकाकरण कर लिया जाएगा ।
इस बाबत उन्होंने शिक्षा, आंगनवाडी तथा स्वास्थ्य विभाग के टीम को भी समन्वय एवं टीम भावना के साथ काम करने की बात कही। इस दौरान नगर पंचायत सीएमओ पीएस शोम, वार्ड पार्षद मनीष योगी,
vaccination campaign पार्षद भगवान सिंह कुंजाम, एल्डरमैन फुरकान अहमद,सांसद प्रतिनिधि नरोत्तम सिंह चौहान, नमन जैन, इंजीनियर अभिषेक दत्त, सहायक राजस्व निरीक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर, पार्षद एवं नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।