Vacation वीकेंड पर पार्टनर के साथ बिताना है क्‍वालिटी टाइम, इन Tips को फॉलो कर छुट्टी को बनाएं स्‍पेशल

Vacation वीकेंड पर पार्टनर के साथ बिताना है क्‍वालिटी टाइम
  1. Vacation वीकेंड पर पार्टनर के साथ बिताना है क्‍वालिटी टाइम

  2. Vacation, कपल्‍स कई बार इस गलतफहमी में रहते हैं कि महंगे तोहफे देकर ही अपने पार्टनर को खुश रखा जा सकता है

 

Vacation,कपल्‍स कई बार इस गलतफहमी में रहते हैं कि महंगे तोहफे देकर ही अपने पार्टनर को खुश रखा जा सकता है

Also read : https://jandhara24.com/news/106009/national-emblem-unveiled-new-ashoka-pillar-at-new-parliament-house-pm-narendra-modi-unveiled/

Vacation, किसी हॉलिडे डेस्टिनेशन पर जाकर ही साथ में एन्‍जॉय किया जा सकता है.

आपको बता दें कि हर बार ऐसा नहीं होता.

Also read : Green Almonds :चाहती हैं मखमली स्किन तो डाइट में शामिल करें हरा बादाम

Vacation,अगर आप अपने पार्टनर के लिए क्‍वालिटी टाइम निकालें और साथ में कुछ अच्‍छा वक्‍त गुजारें, तो ये भी आपके रिश्‍ते में गर्माहट लाने में मदद करता है.

Vacation,ऐसे में अगर आप वीकेंड पर अपने पार्टनर के साथ छुट्टी को स्‍पेशल बनाने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपकी मदद कर सकते हैं.

आप इन छोटे-छोटे टिप्‍स को फॉलो करके पार्टनर के साथ हॉलीडे को स्‍पेशल बना सकते हैं.

(Make this holiday special with your partner)पार्टनर के साथ इस तरह बनाएं छुट्टी स्‍पेशल

(do cooking together)साथ करें कुकिंग


Vacation,छुट्टी के दिन अगर आप दोनों घर पर साथ बिताना चाहते हैं, तो बाहर से खाना मंगाने की बजाय आप साथ में मिलकर फूड प्‍लान करें और साथ मिलकर ही बनाएं. ऐसा करने से आप साथ में कुछ क्‍वालिटी टाइम बिता पाएंगे और एक-दूसरे के साथ को एंज्‍वॉय कर पाएंगे.

Also read : Campaign इस्पात नगरी में डेंगू, मलेरिया के अभियान ,8 टीम के 48 सदस्यों के साथ निरीक्षण

(Arrange dance nights at home)घर पर अरेंज करें डांस नाइट्स


बरसात के मौसम में अगर आप घर पर ही अपने पार्टनर के साथ डांस प्‍लान करें और प्राइवेट पार्टी जैसा तैयारी कर लें, तो आपकी छुट्टी वाकई स्‍पेशल बनेगी. आप साथ में यूट्यूब पर बॉलडांस सीख सकते हैं और स्‍टेप की प्रैक्टिस कर सकते हैं.

(play games together)साथ में खेलें गेम्स


छुट्टी के दिन पार्टनर के साथ कोई इंडोर या आउटडोर गेम प्‍लान करें और कहीं खेलने जाएं. आप चाहें तो घर पर भी इंडोर गेम साथ में खेल सकते हैं.

Also read : https://jandhara24.com/news/106002/earthquake-breaking-earthquake-shook-the-earth-of-chhattisgarh-know-where-earthquake-tremors-felt/

(gossip needed)गपशप ज़रूरी
पूरे वीक अगर आप ऑफिस की भागदौड़ में व्‍यस्‍त रहते हैं तो आप वीकएंड पर चाय की प्‍याली के साथ गपशप का मजा लें. ध्‍यान रखें कि कभी कभी श्रोता भी बनना जरूरी होता है. ऐसे में केवल अपनी बात बताने के साथ साथ दूसरे की बात भी ध्‍यान से सुनें और एन्‍जॉय करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU