Uttar pradesh latest update मेडिकल स्टोर संचालक ने किया आपरेशन,मुकदमा दर्ज
Uttar pradesh latest update बलिया ! उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के खेजुरी क्षेत्र में कथित रूप से एक व्यक्ति की शल्य चिकित्सा करने के आरोप में एक मेडिकल स्टोर संचालक को गुरूवार को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि खेजुरी थाना क्षेत्र के जिगिरसड़ गांव निवासी मुन्ना गुप्ता का हाइड्रोसील का आपरेशन खेजुरी कस्बे के एक मेडिकल स्टोर के संचालक ए रहमान ने बुधवार को किया था। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत बिगड़ गई और देर शाम को उसकी मौत हो गई।
मृतक के पुत्र ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता व मेडिकल एक्ट की सुसंगत धारा में नामजद मुकदमा दर्ज करते हुये संचालक को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।