USA : मकान में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए 3 बच्चों समेत 10 लोग

 USA :

USA : मकान में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए 3 बच्चों समेत 10 लोग

 USA :
USA : मकान में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए 3 बच्चों समेत 10 लोग

USA :  नेस्कोपेक। अमेरिका के पेनसिल्वेनिया राज्य में एक मकान में आग लगने से 3 बच्चों समेत 10 लोग जिंदा जल गए। आग बुझाने के लिए आया एक स्वयंसेवी दमकलकर्मी उस समय हक्का बक्का रह गया जब उसे मालूम चला कि आग उसके रिश्तेदार के घर में लगी है और मृतकों में उसका बेटा, बेटी, ससुर, पत्नी का भाई तथा अन्य रिश्तेदार शामिल हैं। पेनसिलवेनिया पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए 3 बच्चों की उम्र क्रमश: 5, 6 और 7 साल है।

USA :  नेस्कोपेक वालंटियर फायर कंपनी के दमकलकर्मी हेरोल्ड बेकर ने फोन पर बताया कि 10 मृतकों में उसका बेटा, बेटी, ससुर, पत्नी का भाई, बहन तथा पांच अन्य रिश्तेदार शामिल हैं। बेकर ने बताया कि शुरुआत में उन्हें जो पता दिया गया था वह पड़ोस के एक घर का था लेकिन घटनास्थल पर पहुंचने के बाद उसे मालूम चला कि यह उसके रिश्तेदार का घर है।
उसने बताया कि दो मंजिला मकान में 13 कुत्ते भी रहते थे, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उनमें से कोई जीवित बचा या नहीं।
USA :  नेस्कोपेक के इस मकान में शुक्रवार देर रात ढाई बजे के बाद आग लगी। आपातकर्ताओं के पहुंचने के तुरंत बाद एक व्यक्ति घर के अंदर मृत मिला। सुबह दो अन्य लोगों के शव मिले। राज्य की पुलिस और आपराधिक जांचकर्ता इस मामले की जांच कर रहे हैं।

https://jandhara24.com/news/109119/child-pornography-case-in-raipur-raipur-police-took-big-step-on-child-pornography-11-accused-arrested/

 USA :
USA : मकान में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए 3 बच्चों समेत 10 लोग

प्राधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग जलते हुए मकान में से बाहर निकलने में सफल रहे।
दमकल कंपनी की सचिव हेदी नोर ने बताया कि मृतकों में से एक 19-वर्षीय डेल बेकर दमकलकर्मी था, जो 16 साल की उम्र में कंपनी में शामिल हुआ था। उन्होंने बताया कि डेल बेकर के दोनों माता-पिता दमकल सेवा के सदस्य थे तथा यह परिवार जरूरतमंदों की मदद करने में हमेशा आगे रहता था।

पेनसिलवेनिया पुलिस के अधिकारी लेफ्टिनेंट डेरेक फेल्समैन ने बताया कि एक जटिल आपराधिक जांच चल रही है। जीवित बचे लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Gold medal : प्रतिष्ठा गोस्वामी ने हासिल किया ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU