US Open Latest News इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ फ्रांसिस टियाफो का नाम

US Open Latest News

US Open Latest News  अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे टियाफो नाम

US Open Latest News
US Open Latest News इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ फ्रांसिस टियाफो का नाम

US Open Latest News न्यूयॉर्क। फ्रांसिस टियाफो अपने से बेहतर रैंकिंग वाले आंद्रे रूबलेव यहां सीधे सेट में हराकर 2006 में एंडी रोडिक के बाद अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले मेजबान देश के पहले खिलाड़ी बने.

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

US Open Latest News चौथे दौर में 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रफेल नडाल को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले 22वें वरीय टियाफो ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए नौवें वरीय रूबलेव को 7-6 (3), 7-6 (0), 6-4 से हराया.

चौबीस साल के टियाफो ने कहा, मैं दुनिया को यह दिखाना पसंद करता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं. मैं बस कोर्ट पर उतरकर दर्शकों को वह देना चाहता हूं जो वे चाहते हैं और यही मुझे जीत दिला रहा है.

US Open Latest News
US Open Latest News इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ फ्रांसिस टियाफो का नाम

US Open Latest News आर्थर ऐश स्टेडियम में मौजूद रोडिक 16 साल पहले खिताबी मुकाबले में रोजर फेडरर से हार गए थे. वह न्यूयॉर्क में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले आखिरी अमेरिकी पुरुष खिलाड़ी थे. रोडिक 2003 अमेरिकी ओपन में खिताबी जीत के साथ कोई भी ग्रैंडस्लैम एकल चैंपियनशिप जीतने वाले देश के अंतिम पुरुष खिलाड़ी भी हैं.

इस बार टूर्नामेंट के पुरुष एकल में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं बचा है जिसने कोई बड़ा खिताब जीता हो. सेमीफाइनल में टियाफो की भिड़ंत शुक्रवार को तीसरे वरीय कार्लोस अल्कारेज और 11वें वरीय यानिक सिनर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगी.

US Open Latest News टियाफो ने आक्रामक टेनिस खेला और एक बार भी अपनी सर्विस नहीं गंवाई. उन्होंने रूबलेव के खिलाफ शानदार वॉली के अलावा 18 ऐस भी लगाए. रूस के रूबलेव की ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में यह छह मैच में छठी हार है. टियाफो ने नेट पर 41 में से 31 अंक जीते जबकि रूबलेव केवल 11 बार नेट पर आए. महिलाओं के क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर एक इगा स्वियाटेक ने अमेरिका की नंबर आठ खिलाड़ी जेसिका पेगुला को 6-3, 7-6 से हराया. शीर्ष 10 में शामिल खिलाडिय़ों के खिलाफ यह उनकी लगातार आठवीं जीत है.

CG Rajnandgaon : गायिका अरुणा चावड़ा के भजनों से भक्ति रस में डूबा राजनांदगांव
स्वियाटेक सेमीफाइनल में छठे नंबर की एरिना सबालेंका से भिड़ेंगी जिन्होंने कैरोलिना प्लिस्कोवा पर 6-1, 7-6 से जीत हासिल की. स्वियाटेक फ्रेंच ओपन में दो बार की चैंपियन हैं लेकिन इस साल से पहले कभी न्यूयॉर्क में चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ी थी. स्वियाटेक ने कहा, टूर्नामेंट की शुरुआत में मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. अन्य महिला सेमीफाइनल में गुरुवार को पांचवें नंबर की ओन्स जेब्युर की भिड़ंत 17वें नंबर की कैरोलिन गार्सिया होगी जिन्होंने मंगलवार को 18 वर्षीय अमेरिकी कोको गॉफ को हराया.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU