UPSC Exam : शहर के 17 केंद्रों में हुई परीक्षा, मिली-जुली आई प्रतिक्रिया

UPSC Exam :

UPSC Exam : शहर के 17 केंद्रों में हुई परीक्षा, मिली-जुली आई प्रतिक्रिया

 

UPSC Exam : बिलासपुर। रविवार को बिलासपुर के 17 स्कूल-कालेजों में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा हुई। इसमें कुल साढ़े छह हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें सुबह और दोपहर की पाली शामिल थीं। पर्चा हल कर निकले प्रतियोगियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन व सुरक्षित मातृत्व पर भी सवाल पूछा गया था।

UPSC Exam : परीक्षा पूर्व केंद्रों में कड़ी जांच-पड़ताल की गई। प्रत्येक परीक्षार्थी के पहचान पत्र और प्रवेश पत्र की बारीकी से जांच की गई। किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। परीक्षा समाप्ति के बाद जब परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर मिले-जुले भाव नजर आए। कई परीक्षार्थी परीक्षा से संतुष्ट थे, जबकि कुछ निराश दिखे।

UPSC Exam :नीरज जायसवाल, जो सीएमडी कालेज से परीक्षा देकर निकले, उन्होंने बताया, मेरा पर्चा ठीक था। मैंने सभी प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश की। वहीं, आलिनी अग्रवाल ने बताया कि प्रश्न पत्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान धन योजना, अभ्यास मित्र शक्ति और नारी शक्ति वंदन अधिनियम से जुड़े सवाल पूछे गए थे। उन्होंने कहा, प्रश्नों का मिश्रण सही था और मेहनत करने वाले प्रतियोगी इसे ठीक से हल कर पाए होंगे।

रमा कुलश्रेष्ठ ने बताया कि परीक्षा काफी कठिन थी। उन्होंने कहा, प्रश्न पत्र में बहुत कठिन सवाल थे, जिनका उत्तर देना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था। कौशलेंद्र राव और डीपी विप्र कालेज के परीक्षार्थियों ने कहा कि मौसम अच्छा था और गर्मी से राहत मिली। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र में पर्यावरण, केंद्र सरकार के मिशन और गणित से संबंधित सवाल शामिल थे।

व्यवस्था रही ठीक

 

परीक्षा केंद्रों में व्यवस्था को लेकर परीक्षार्थियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। सभी केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा गया था। साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल और बैठने की व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आई। यूपीएससी परीक्षा के इस आयोजन ने बिलासपुर के छात्रों को एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस परीक्षा के परिणाम किस प्रकार के आते हैं और कितने परीक्षार्थी इसे सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर पाते हैं।

राज्य पर्यवेक्षक का निरीक्षण

 

परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण राज्य पर्यवेक्षक एवं नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, को आर्डिनेटिंग सुपरवाइजर एवं एडीएम आर कुरुवंशी और यूपीएससी नई दिल्ली से आए अंडर सेक्रेटरी बैजनाथ प्रसाद द्वारा किया गया। उन्होंने सभी केंद्रों पर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया और परीक्षा संचालन की प्रक्रिया की निगरानी की।

परीक्षा पर एक नजर

 

श्रीलंका ने नीदरलैंड को 83 रनों से हराया

 

परीक्षा केंद्रों की संख्या: 17 पंजीकृत परीक्षार्थी: 6,405 परीक्षा पाली उपस्थित: 3,603 द्वितीय पाली उपस्थित: 3,569 कुल अनुपस्थित: 5,638 नकल प्रकरण: नहीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU