Upcoming movie Adipurush : आदिपुरुष के टीजर का फैंस उड़ा रहे मजाक, एक अनोखी फिल्म बनाने के चक्कर में मेकर्स ने मचाया धमाल…
Upcoming movie Adipurush :मुंबई । डायरेक्टर ओम राउत ने अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज कर दिया है। 1 मिनट 487 सेकेंड का यह टीजर ठीक लग रहा है। रामायण जैसे महाकाव्य पर ऐसी फिल्म बनाना फैंस के लिए काफी निराशाजनक लगता है

Also read :Fake medicines : दवा असली है या नकली? क्यूआर कोड स्कैन देगा सही जानकारी…
Upcoming movie Adipurush :। भगवान राम की जीवन कहानी पर 3डी फिल्म बनाना मेकर्स के लिए भारी पड़ सकता है। टीजर को चारों तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. टीजर में भगवान राम के रूप में प्रभास का हावभाव बिल्कुल सपाट लग रहा है।
एनिमेटेड फिल्मों में किरदार बहुत चलते हैं लेकिन राम बने प्रभास पुतले की तरह फंस कर चल रहे हैं. मेकर्स ने अपने साथ सबसे बड़ा धोखा किया है। हम अभी भी फीचर फिल्मों पर हावी हैं। भारत में एनिमेटेड फिल्मों को हमेशा से ही बच्चों की फिल्म माना गया है।

आदिपुरुष के टीजर में सबसे चौंकाने वाला रावण सैफ अली खान का किरदार है। मेकर्स उन्हें अलग दिखाने के लिए अजीब तरह से गरीब दिख रहे हैं। वह किसी भी एंगल से रावण जैसा नहीं दिखता।
टीजर में माता सीता की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है. लेकिन लक्ष्मी बने सनी सिंह के किरदार को दरकिनार कर दिया गया है.

टीजर में सुना गया गाना काफी रोमांचक लग रहा है. बीजीएम भी काफी प्रभावी है। प्रभास को आवाज दी है शरद केलकर ने। शरद की आवाज ने टीजर को दमदार बना दिया होगा

लेकिन टीजर के बचकाने विजुअल्स इसे बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. भारत में एनिमेटेड फिल्मों की स्वीकार्यता बहुत कम है। देश के एक बड़े दर्शक वर्ग को एनिमेटेड फिल्में देखना पसंद नहीं है। चाहे वो 2D में आया हो या 3D में।