Up Big Breaking हाथरस के सिकंदराराऊ में सत्संग के दौरान भगदड़, 27 लोगों की मौत

Up Big Breaking

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदराराऊ में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सत्संग के दौरान भगदड़ से अब 27 लोग मारे जा चुके हैं। इनके शव एटा जिला हॉस्पिटल पहुंचे हैं। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। सीएमओ ने बताया कि उनके अस्पताल में 27 लोगों के शव आए हैं जिनमें से 25 महिलाएं हैं। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। घायलों को एटा के मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

स्थानीय लोग 50 से ज्यादा मरने की जता रहे आशंका

मिली जानकारी के अनुसार, सिकंदराराऊ के मंडी के पास फ़ुलरई गांव में भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मचने से 27 से अधिक लोगों मौत हो गई। एटा मेडिकल कॉलेज में 25 महिलाओं और बच्चों के शव पहुंचे हैं। स्थानीय लोग 50 से अधिक की मौत की आशंका जता रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने अभी 27 लोगों के मरने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि प्रवचन में शामिल होने आए सैकड़ों भक्त भीषण गर्मी से बेहोश हो गए।

सीएम योगी ने मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार से मांगी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही पुलिस प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजकर राहत कार्य तेज करने और घायलों के इलाज आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री और डीजीपी मौके पर रवाना

हाथरस के सत्संग में भगदड़ से हुई मौत की जांच एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ की टीम करेगी। यूपी के मंत्री लक्ष्मी नारायण और संदीप सिंह मौके पर जा रहे हैं। चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी भी मौके पर जा रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU