unicef इंडोनेशिया भूकंप में पन्द्रह साल से कम उम्र के कम से कम सौ बच्चों की मौत

unicef

unicef इंडोनेशिया भूकंप में मरने वालों में पन्द्रह वर्ष से कम उम्र के सौ बच्चे

unicef जकार्ता ! इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत में हाल में आए भूकंप में पन्द्रह साल से कम उम्र के कम से कम सौ बच्चों की मौत हो गई है।

unicef यूनिसेफ इंडोनेशिया ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

unicef बयान में कहा गया है कि 24 नवंबर तक नवीनतम आधिकारिक अनुमान के अनुसार इस भूकंप में पन्द्रह साल से कम उम्र के सौ बच्चों ने अपनी जान गंवाई है, जो मारे गए 272 व्यक्तियों की कुल संख्या का 37 प्रतिशत है। भूकंप में 2,046 लोग घायल हुए तथा 39 लोग लापता हैं और 62,882 लोग बेघर हुए है।

unicef सोमवार को पश्चिम जावा के सियानजुर रीजेंसी में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख सुहरयांतो ने शुक्रवार को पहले कहा था कि भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 310 हो गई है।

unicef यूनिसेफ ने कहा कि भूकंप से कम से कम 45 स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए जबकि 18 छात्रों और पांच शिक्षकों की मौत हो गई और 267 छात्र और दस शिक्षक घायल हो गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU