You are currently viewing children बच्चों की जान जोखिम में डालकर सड़कों पर दौड़ रहीं अनफिट स्कूली बसें
children बच्चों की जान जोखिम में डालकर सड़कों पर दौड़ रहीं अनफिट स्कूली बसें

children बच्चों की जान जोखिम में डालकर सड़कों पर दौड़ रहीं अनफिट स्कूली बसें

children भारी फीस वसूली के बाद भी कंडम वाहन का संचालन

children सक्ती। घर से स्कूल तक लाने ले जाने की भारी फीस वसूली के बाद भी कंडम वाहन का संचालन किया जा रहा है। अनफिट स्कूली बसों से कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है।

जैजैपुर क्षेत्र में सभी सरकारी व निजी स्कूल खुल गए हैं।

children अब बच्चे पढ़ाई करने के लिए स्कूल भी जाने लगे हैं। प्राइवेट स्कूलों में संचालित होने वाली निजी बसों की फिटनेस की जांच नहीं कराई गई है। अधिकांश बसें अनफिट हैं।

children इसके बावजूद बच्चों को बैठाकर स्कूल से घर लाने ले जाने का काम किया जा रहा है। इससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। बसों की फिटनेस जांच करवाने के लिए न स्कूल प्रबंधन ध्यान दे रहे हैं और न जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी।

क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में निजी स्कूल संचालित हो रही है। सभी स्कूलों में बच्चों को स्कूल और घर तक छोड़ने के लिए बस की सुविधा भी है। 16 जून से नए सत्र शुरू हो गई है।

सभी निजी व प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई होने लगी है। स्कूल संचालकों ने पुरानी बसों में ही बच्चों को बैठाकर लाने और ले जाने का काम करवा रहे हैं। कई बसें,मैजिकवाहन,जर्जर हो चुकी हैं।

साथ ही पूरी तरह से अनफिट हैं। ज्यादातर स्कूलों में लगे वाहन कंडम हो चुकी हैं। तय मानकों को पूरा नहीं करती हैं। इससे बच्चों की जान खतरे में बनी हुई है। जिला प्रशासन की ओर से कंडम वाहनों पर रोक नहीं लगाई जा रही है।

ALSO READ : Illegal manure अवैध खाद भंडारण और बिना लाइसेंस उर्वरक बिक्री पर दुकान सील

सूत्र बताते हैं कि आरटीओ विभाग से एक साल पहले मिले परमिशन और फिटनेस प्रमाण पत्र के आधार पर काम चला रहे हैं।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105709/231-battalion-of-crpf-organized-tree-plantation-program-and-learned-this/

Leave a Reply