(unemployed youth) बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए 32 कोर्स में प्रशिक्षण के लिए काउंसिलिंग

(unemployed youth)

(unemployed youth) बेरोजगार युवाओं के प्रशिक्षण के लिए हुई काउंसिलिंग

(unemployed youth)

(unemployed youth) चारामा ! बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों से 32 कोर्स में प्रशिक्षण के लिए काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन चारामा ब्लाक में क्लस्टरवार अयोजित किया गया। 24 जनवरी को जनपद पंचायत चारामा मैं काउंसलिंग संपन्न हुई।जिसमे 49 युवक युवतियों ने काउंसलिंग में भाग लिया।

(unemployed youth) चारामा क्लस्टर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटतरा, बागडोंगरी, गोटीटोला, गांड़ागौरी, बड़ेगौरी, लिलेझर, परसोदा, कांटागांव, सिरसिदा, आंवरी, कसावाही, डोकला, भर्रीटोला, माहूद, मुड़खुसरा, कुर्रुटोला, ढेड़कोहका साल्हेटोला, चारभाठा, बारगरी, गिरहोला, दरगाहन, पुरी, रामपुर, भोथा, किशनपुरी, मयाना, मरकाटोला, कहाड़गोंदी, चांवड़ी के युवक युवतियों ने काउंसलिंग में भाग लेकर 32 तरह के प्रशिक्षण की जानकारी ली। जिसमे युवक युवतियों को बैंकिंग,फीडर,इलेक्ट्रिशन, सिक्योरटी,

(unemployed youth) 25 जनवरी को लखनपुरी क्लस्टर तथा जेपरा क्लस्टर में प्रशिक्षण के कांउसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत भवन लखनपुरी व जेपरा में किया गया है। जिसमें लखनपुरी क्लस्टर के अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुरी, तेलगरा, तारसगांव, पिपरौद, कानापोंड़, खैरखेड़ा, मैनपुर, उड़कुड़ा, जैसाकर्रा, गोलकुम्हड़ा, खरथा वहीं जेपरा क्लस्टर के अंतर्गत ग्राम पंचायत हल्बा, भानपुरी व अन्य ग्रामों के युवक युवती सम्मिलित हुए। शिविर में युवक युव्तियो का पंजीयन एडीओ युवराज सलाम,विनोद नेताम,योगराज भास्कर ईवीएम अन्य जनपद के कर्मचारियों के द्वारा किया गया।

इस शिविर में ऑटोमोटिव रिपेयर ( 2 व्हीलर एवं 4 व्हीलर),हॉस्पिटालिटी,वेल्डिंग,ड्राईवाल फॉलसिंलिंग इलेक्ट्रिकल,प्लंबिंग,
हेल्थकेयर एण्ड ब्यूटी का कोर्स कुरूद मैं,सुरक्षा गार्ड हेतु प्रशिक्षण जशपुर मैं,तकनीकी कोर्स इलेक्ट्रीकल एण्ड होम अप्लायन्स रिपेयर,रेफ्रीजेरेशन एण्ड ए. सी.रिपेयर,सेन्ट्रल एयर कन्डीशनिंग रिपेयर,गैर तकनीकी कोर्स,सेलिंग स्कील्स,ऑफिस एडमिशट्रेशन दुर्ग में,मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग,मशीन ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामर प्लास्टिक सीएनसी मिलिंग मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग,मशीन ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामर प्लास्टिक सीएनसी लेथ, मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक्स एक्टूजन, टेस्टिंग एण्ड क्वालिटी कंट्रोल फॉर प्लास्टिक्स मटेरियल मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक्स एक्टूजन,मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक्स ब्लो मोल्डिंग,लास्टिक्स मशीन ऑपरेटर टूल रूम,मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग,मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट इंजेक्शन मोल्डिंग,मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट ब्लो मोल्डिंग,मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक्स रिसाईक्लिंग,मशीन ऑपरेटर सीएनसी लेथ,मशीन ऑपरेटर सीएनसी मिलिंग,टेस्टिंग एण्ड क्वालिटी कंट्रोल फॉर प्लास्टिक्स मटेरियल का प्रशिक्षण रायपुर में दिया जायेगा।जिसके लिए काउंसलिंग में मैनेजमेंट के लोगों के द्वारा प्रक्रिया को समझाया गया।25 जनवरी कों जेपरा और लखनपुरी कलस्टर मैं शिविर का आयोजन होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU