Bilaspur Crime आपरेशन प्रहार के तहत चोरी के तीन अलग अलग मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार

Bilaspur Crime

Bilaspur Crime  आपरेशन प्रहार के तहत चोरी के तीन अलग अलग मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार

 

Bilaspur Crime  बिलासपुर। जिले में हो रही चोरी पर चोरो पर आपरेशन प्रहार के तहत नकेल कसने हेतु निर्देशित किया गया था निर्देश के परिपालन मे दिनांक 27.02.2024 को गोल्डन पार्क कालोनी छतौना मे निर्माणाधीन मकान से विभिन्न प्रकार के लोहे का राड कीमती 11000 रुपये तथा दिनांक 05.01.2024 को रात्रि मे सर्विस वायर कीमती 20000 रुपये तथा 25.05.2024 को निमार्णाधीन मकान से विभिन्न प्रकार के कापर वायर , कीमती 30000 रुपये जुमला 61000 रुपये चोरी होने का थाना चकरभाठा मे रिपोर्ट दर्ज था।

मामले की गंभीरता को देखते हुये लगातार मुखबिर लगाकर पता तलाश किया जा रहा था कि मुखबिर से सूचना मिला की 03 व्यक्ति चोरी कापर वायर बिक्री करने हेतु ग्राहक तालाश कर रहे है कि सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा  निमितेष सिंह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी चकरभाठा दामोदर मिश्रा द्वारा चकरभाठा से टीम तैयार मौके पर पहुच कर आरोपियो को घेराबंदी कर पकडा गया।

 

 

Bilaspur Crime  आरोपियो का नाम पुछने पर 1. टिकेश्वर यादव उर्फ गोलू पिता फागुराम यादव उम्र 20 वर्ष 2. प्रीतम गोड पिता अमर गोड उम्र 19 साल 3. ताराचंन्द कौशिक पिता स्व भाउराम कौशिक उम्र 30 साल सभी निवासी आवासपारा छतौना थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. का रहने वाले बताये आरोपियो के कब्जे से विभिन्न प्रकार के सर्विस वायर , कापर वायर , व लोहे का राड जुमला कीमती 61000 रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त के.टी.एम मोटर सायकल जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया !

 

उक्त कार्यवाही मे .निरीक्षक दामोदर मिश्रा ,सउनि शांती लाल टोप्पो , प्रधान आरक्षक अतीश पारिक , प्रभाकर सिंह आरक्षक विरेन्द्र साहू , रामकुमार बघेल , सतपुरन जांगडे , योगेन्द्र खुटे  का विशेष योगदान रहा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU