Uncontrolled Vehicles : रफ्तार का कहर, अनियंत्रित वाहनों की चपेट में आकर 13 मवेशियों की मौत
Uncontrolled Vehicles : बिलासपुरः छत्तीसगढ़ से दो दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।

Also read : Bhilai Nursing College : नर्सिंग कॉलेज की 60 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, 1 की मौत, 46 छात्राओं की हालत गंभीर
दोनों हादसों में 13 मवेशियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है तड़के तेज रफ्तार वाहनों ने मवेशियों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई।

फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला bilaspur जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है,
जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 7 मवेशियों को कुचल दिया। यह घटना धूमा सिलपहरी के पास हाइवे की बताई जा रही है।

वहीं, दूसरा मामला dhamtari जिले के कुरुद थाना क्षेत्र का है,
जहां रायपुर और धमतरी National Highway पर मरौद गांव के पास एक अनियंतित्र वाहन ने मवेशियों को कुचल दिया। हादसे में 6 मवेशियों की मौत हो गई।
