ujjain latest update : 200 करोड़ में उज्जैन में तिरुपति जैसा बनेगा महाकाल भक्त निवास

ujjain latest update :

ujjain latest update सीएम शिवराज की स्वीकृति के बाद प्लान तैयार

ujjain latest update :
ujjain latest update : 200 करोड़ में उज्जैन में तिरुपति जैसा बनेगा महाकाल भक्त निवास

ujjain latest update उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भक्त निवास की सुविधा मिलेगी। 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले विशाल और सर्व सुविधा युक्त भक्त निवास शिरडी और तिरुपति में मिलने वाली सुविधा जैसा होगा। यहां पर एसी रूम, ई-बस चार्जिंग, कैफेटेरिया से लेकर भोजन प्रसादी भी भक्तों को मिल सकेगी। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा पर महाकाल लोक में चल रहे कार्यों की जानकारी ली थी। जब उन्होंने कहा था कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक भक्त निवास की जरूरत है।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/150987/young-man-got-injured-after-getting-hit-by-high-voltage-drama-current-on-transformer-then-know-what-happened/

ujjain latest update इसी विजन केा साकार करने के लिए उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने अर्किटेक्ट के साथ मिलकर भक्त निवास की कल्पना की है। इसे 22 मार्च को सीएम शिवराज सिंह चौहान को दिखाया गया। उन्होंने प्रजेंटेशन देखते ही इस पर सहमति दे दी हे।

ujjain latest update अब जल्द ही इम्पीरियल होटल के पास वाली और सामने खाली पड़ी जमीन को एक्वायर करके इस पर काम शुरु होगा और आने वाले चार साल में यह बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद मंदिर आने वाले भक्तों को सस्ती सरल सुविधा मिलने लगेगी। 22 मार्च को सीएम ने कहा था कि पूरे देश-दुनिया में महाकाल लोक की चर्चा हो रही है। श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है। इसकी संख्या देखकर भक्त निवास परिसर की जरूरत है, जिससे भक्तों को सस्ती सुलभ सुविधा मिल सके। मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि करीब 200 करोड़ रुपए में बनने वाले भक्त निवास के लिए 32 एकड़ जमीन को लिया जा रहा है, जो प्रोसेस में है।

Gariaband latest update : बेबस मजदूर पिता के 5 साल का बेटा गम्भीर बीमारी से ग्रसित, देखिये Video

ujjain latest update इम्पीरियल होटल के पास और सामने इंदौर उज्जैन रोड के दोनों ओर पड़ी जमीन पर जी प्लस चार महाकाल भक्त निवास बनाया जाएगा। इसमें बड़े 15 ब्लॉक रहेंगे, 100 फीट के गार्डन सहित एडमिन ऑफिस, 2200 कमरों का भवन निवास 100 बस की पार्किंग, ई-बस चार्जिंज, वेटिंग एरिया, अन्न क्षेत्र और पूरे क्षेत्र को ग्रीन एरिया में बदला जाएगा। इंदौर-उज्जैन रोड की अपनी मौजूदा हाइट से उठाकर एलिवेटेड का अंडर पास बनाया जाएगा, जिससे रोड के दोनों ओर बनने वाले भक्त निवास में भक्त आना-जाना कर सकेंगे। भक्त निवास में करीब 200 चार पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU