Ujjain Breaking News : सावन के महीने में महाकाल मंदिर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
उज्जैन: MP के Ujjain शहर के महाकालेश्वर मंदिर के प्रांगण में भयंकर आग लगने से मंदिर में अफरा तफरी मच गया। हालांकि वक़्त रहते आग पर काबू पा लिया गया,
Also read : Breaking Akasa Airline : 7 अगस्त से परिचालन शुरू करेगी, कंपनी ने की घोषणा
जिसके चलते कोई बड़ी घटना होने से बच गई। महाकाल मंदिर के प्रांगण में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के सेवकों एवं सुरक्षा गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए फायर extinguisher एवं पानी से आग पर नियंत्रण पाया।
मिल रही खबर के हिसाब से , महाकालेश्वर मंदिर में नाग पंचमी की तैयारियां जारी हैं। जिसके चलते यहां अस्थाई पुल का निर्माण किया जा रहा है।
बृहस्पतिवार रात 10 बजे के लगभग गैस वेल्डिंग करने के समय सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इस के चलते मंदिर प्रांगण में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से थोड़ी दूर पर पड़े हुए गत्ते के पेपर एवं प्लास्टिक बोतल जल गए
। आग लगने की खबर पाते ही ओंकारेश्वर मंदिर के सेवक और मंदिर के सुरक्षाकर्मी वहां पर पहुंचे तथा आग पर नियंत्रण पाया। रात में अचानक हुई आगजनी की घटना से हड़कंप के हालात पैदा हो गए थे।
साथ ही आपको बता दें कि भगवान mahakal की हर साल सावन-भादौ मास में सवारी निकाली जाती है और इसी क्रम में इस वर्ष कुल छह सवारियां निकाली जाएंगी।
इसी के साथ ही इस बार परंपरागत मार्ग से ही बाबा की पालकी विधि विधान से निकाली जाती है

करीब दो सालों से कोरोना के कारण बदले हुए मार्ग से सवारी निकाली जा रही थी, लेकिन इस वर्ष परंपरागत मार्ग से सवारी निकाला जाना है |