Two veterans announced their retirement टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे से पहले पूर्व कप्तान समेत दो दिग्गजों ने किया संन्यास का ऐलान

Two veterans announced their retirement

Two veterans announced their retirement नई दिल्ली। टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। सीरीज से पहले ही वेस्टइंडीज के दो स्टार खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अचाक लिए फैसले से फैंस में खलबली मच गई है। इनमें से एक विकेटकीपर और एक बल्लेबाज है। दोनों ही खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल में काफी शानदार रिकॉर्ड है।

Also read : Big Breaking – Missing : 24 घंटे से लापता है 6 साल का मासूम, फोटो हाथ में लिए ढूंढ रहे परिजन… पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस

Two veterans announced their retirement बता दें कि वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस और कप्तान दिनेश रामदीन ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। लेंडल सिमंस का क्रिकेट करियर अच्छा रहा। उनके संन्यास की खबर त्रिनबगो नाइट राइडर्स ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

Also read : Congress by the decision of Singhdev सिंहदेव के फैसले से क्या कांग्रेस और सरकार की छवि पर पड़ेगा असर? बात निकली है.. क्या दूर तलक जाएगी?

Two veterans announced their retirement लेंडल सिमंस क्रिकेटर से सभी फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 3763 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए 68 वनडे मैचों में 31.58 की औसत से 1958 रन बनाए। वह वनडे करियर में सिर्फ दो शतक ही लगा सके। उन्होंने आखिरी वनडे मैच उन्होंने 2015 में खेला था। सिमंस ने 68 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1527 रन बनाए। इसमें उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए।

इसके अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपने संन्यास का ऐलान किया है। रामदीन ने दिसंबर 2019 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था। उनके नाम 4 टेस्ट, 139 वनडे और 71 टी20 इंटरनेशनल मैचों को मिलाकर 5734 रन दर्ज हैं। रामदीन 2012 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU