(Two day running competition) जवानों के सहयोग से राज्य स्तरीय दो दिवसीय दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ

(Two day running competition)

(Two day running competition) राज्य स्तरीय दो दिवसीय दौड़ प्रतियोगिता

(Two day running competition) चारामा। ग्राम हाराडुला में सेना,पुलिस ईवीएम अर्धसैनिक बल के जवानों के सहयोग से आयोजित राज्य स्तरीय दो दिवसीय दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ 14 जनवरी को भारत बता की पूजा अर्चना और तिरंगे के ध्वजारोहण के साथ किया गया।

इस कार्य क्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत सेना जवान घनश्याम जुर्री संरक्षक अखिल भारतीय पूर्व सेनिक परिषद कांकेर,राजेश जैन सचिव,जगमोहन साहू सदस्य,टेकेश्वर जैन सदस्य,अध्यक्षता महेंद्र गावड़े ग्राम सरपंच,रघुनंदन साहू ग्राम पटेल, ए आर कंवर प्राचार्य,उत्तम बघेल थाना प्रभारी ओरछा एवं समस्त सेना के जवान और ग्रामीण उपस्थित रहे।ध्वजारोहण के बाद सलामी और राष्ट्रगान हुआ ।

जिसके बाद अतिथियों ने जीवन में खेल के महत्व को समझाया,खेल हमे शारीरिक और मानसिक रूप से तंदरुस्त रखता हैं। खेल हमें अनुशासन भी सिखाता हैं।और युवाओं के लिए ऐसे आयोजन समय समय पर होना जरूरी हैं।

(Two day running competition) संबोधन के बाद खेल का शुभारंभ हुआ,जिसमे पुरूष वर्ग दौड़ 100 मीटर सबसे पहले शुरू हुई जिसे अतिथियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर पूर्ण किया गया।जिसके बाद 200 मीटर, 400 मीटर, 1600 मीटर एंव 200 मीटर रिलेरेस दौड रखी गई है, इस दौड़ मैं पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों से खिलाड़ी।भाग लेने पहुंचे हैं।15 जनवरी को भी फाइनल दौड़ और महिला वर्ग के लिए जलेबी दौड, कुर्सी दौड, रस्सा खीच, मटका फेड और 100 मीटर की दौड़ का  का आयोजन होगा।

(Two day running competition) वही संध्या बेला पर विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा,जिसमे प्रथम पुरूस्कार 3001 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 2001 रूपये और तृतीय पुरूस्कार 1001 रूपये व 1600 मीटर दौड मे चतुर्थ से दसवे स्थान तक खिलाडी को 300रूपये पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा। बालिका वर्ग मे 100 मीटर और 200 मीटर रिलेरेस में प्रथम पुरूस्कार 2001 रूपये, द्वितीय पुरुष्कार 1001 रूपये व तृतीय पुरूस्कार 501 रूपये प्रदान किया जायेगा।

साथ ही पुरुस्कार वितरण के बाद विकासखंड के सहित जवानों के परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा,और एक शाम सैनिको के नाम पर राज्यस्तरीय भव्य डी जे डांस प्रतियोगिता का अयोजन किया जाएगा,इस कार्यक्रम में

मुख्य अतिथिगण सावित्री मंडावी (भा. पू. विधायक) , महेन्द्र गावड़े (सरपंच ग्राम पंचायत हाराडुला)  रघुनंदन साहू (ग्राम पटेल), अनिता साहू (उपसरपंच),विशेष अतिथि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद (जिला – कांकेर) सौरभ उपाध्यक्ष (SI हल्बा चौकी), ठाकुर राम कश्यप (अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी)

नरेन्द्र यादव (सदस्य गो. से. आ.)  सुरूची चित्रकांत (जनपद सदस्य), हिरवेन्द्र साहू (संयुक्त सचिव जिला कांग्रेस कमेटी) अनुप वर्मा (LIC अभिकर्ता)  महेन्द्र नायक (प्रदेश महासचिव NSUI छ.ग.)

राजेन्द्र सलाम सरपंच (गितपहर), अरूण मरकाम (जनपद पंचायत अध्यक्ष चारामा ), सत्तार खान (जनपद पंचायत उपाध्यक्ष चारामा)एवं पंचगण हाराडुला उपस्थित रहेंगे।डांस प्रतियोगिता में एकल नृत्य प्रथम पुरुस्कार-3001/-
लिकेश उईके आर्मी जवान एवं शिल्ड चंचल फोटो स्टूडियो हाराडुला,

द्वितीय पुरुस्कार-2001/-

कौशल नेताम (मतस्य विभाग,

तृतीय पुरुस्कार-1001/-

बी. आर. पम्प सर्विस चारामा, पीटीसी विक्रेता चतुर्थ पुरुस्कार 501/-बी.आर. पम्प सर्विस चारामा, पीटीसी विक्रेता,

युगल नृत्य
प्रथम पुरुस्कार -5001/-दुर्गेश जुर्री आर्मी जवान,
शिल्ड साहू किराना स्टोर्स,
द्वितीय पुरूस्कार 3001/- अनूप वर्मा पत्रकार चारामा
तृतीय पुरुस्कार-2001/-
साहू वेल्डिंग वर्कशॉप हाराडुला,
चतुर्थ पुरुस्कार – 1001/- भगवान सिंह अनिता साहू उपसरपंच हाराडुला,

सामूहिक नृत्यप्रथम पुरुस्कार-
10001/-ठाकुर राम कश्यप अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,
शिल्ड – योगेश मोटररिवाइंडिंग
एवं इलेक्ट्रानिक हाराडुला,
द्वितीय पुरुस्कार 7001/-

क्रांति डांस ग्रूप हाराला समिति द्वारा, तृतीय पुरुस्कार 4001/-
महेन्द्र नायक प्रदेश महासचिव छात्र संगठन छ.ग. ,चतुर्थ पुरुस्कार – 2001/-
सुकनंदन साहू हाराडूला,

(Two day running competition) पंचम पुरुस्कार 1001/- लेख राम मेश्राम जेसीबी कन्ट्रक्शन हाराडुला की और से प्रदान किया जनता हैं।आयोजन को सफल बनाने मैं गांव के सभी सेना के जवान ग्रामीण और कांति डांस ग्रुप , भूमकाल युवा शक्ति संघटन, न्यू सुपर सिक्स वालीबाल समिति के सहयोग से किया जा रहा हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU