Two day national seminar in Nimora दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में शामिल हुए महासमुंद जिला के तीन शिक्षक

Two day national seminar in Nimora

Two day national seminar in Nimora सरायपाली से शामिल हुए योगेश साहू 

Two day national seminar in Nimora सरायपाली !   निमोरा में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार “स्कूल लीडरशिप डेव्लप्मेन्ट ट्रान्सफार्मिन्ग स्कूल थ्रो बेस्ट प्रैक्टिस “पर स्टेट इन्स्टीट्यूट फार रूरल डप्लप्मेन्ट निमोरा छत्तीसगढ़ में रखा गया जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के शिक्षकों के साथ साथ अधिकारी सम्मिलित हुए ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महासमुन्द जिले के तीन शिक्षक वीरेन्द्र कुमार कर शासकीय प्राथमिक विद्यालय करनापाली (बसना) ,रिंकल बग्गा शासकीय प्राथमिक विद्यालय धरमपुर (बागबाहरा),योगेश साहू शासकीय प्राथमिक विद्यालय कसडोल (सरायपाली)सम्मिलित हुए । रिंकल बग्गा ने वर्क विथ कोलैबोरेशन पर अपने स्कूल में चल रहे नवाचारों को रखा एवं योगेश साहू ने इन्नोवेशन इन स्कूल इंप्रूवमेंटव विरेन्द्र कर ने वैदिक गणित पर रिसर्च प्रस्तुत कर पूरे महासमुन्द जिले को गौरवान्वित किया ।

Puri-Peethadhishwar Jagadguru Shankaracharya पूरी-पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य का 2 दिवसीय ग्रामीण प्रवास , ग्राम मुरा में होगा धर्मसभा

Two day national seminar in Nimora इस सेमिनार में झारखंड एवं अन्य राज्यों के शिक्षक एवं अधिकारी जुड़े एवं आफ लाइन एवं आन लाइन जुड़े ।इस कार्यक्रम में डॉ.साधवा अवजार छत्तीसगढ़ के प्रभारी निपा नई दिल्ली रहे एवं कोमल सिंह परदेशी शिक्षा सचिव शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन ने अपने विचार व्यक्त किये ।एस सी आर टी रायपुर के संचालक डाक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा जी ने स्कूल लीडरशिप डेव्लप्मेन्ट ट्रान्सफार्मिन्ग स्कूल थ्रो बेस्ट प्रैक्टिस पर विषय रखे ।पूरे कार्यक्रम में एस सी ई आर टी रायपुर के अधिकारियोंके साथ साथ कार्यक्रम के प्रभारी डाक्टर दर्शन ने पूरा समय दिया एवं रचनात्मक कार्य करने के लिए सभी को प्रेरित करते रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU